---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

इको फ्रेंडली हैं भांग से बने कपड़े, कॉटन से है कई गुना टिकाऊ

आपने शायद ही कभी भांग से बने कपड़े को पहना होगा, क्योंकि भांग को आमतौर पर नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अब भांग के पौधे से बने कपड़े से पारंपरिक परिधान भी तैयार किए जा रहे हैं, जो एक  ईको फ्रेंडली परिधान है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 14, 2025 09:56
Hemp Plant Fabrics
Hemp Plant Fabrics

भांग के गैर नशीले (नॉन रीक्रिएशनल) और नॉन मेडिसिनल फायदे की बात करें तो भांग ने कपड़ा उद्योग में क्रांति ला दी है। आज विश्व में 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भांग के कपड़ों का कारोबार खड़ा हो गया है। जी हां भांग खाने की नहीं पहनने की विषय वस्तु है। भांग के तने से उच्च कोटि का तंतु फाइबर प्राप्त होता है जिससे निर्मित कपड़ा, कॉटन और कृत्रिम कपड़ा नायलॉन के मुकाबले 3 गुना मजबूत होता है। इसे हेम्प फैब्रिक कहते हैं।

बात भांग से निर्मित कपड़े के टिकाऊपन की करे तो भांग के तंतु से निर्मित बनियान या अन्य परिधान कॉटन व अन्य कृत्रिम धागे के मुकाबले 10 साल अधिक चलता है। अन्य कपड़े के मुकाबले भांग का कपड़ा फाइबर बहुत हल्का होता है साथ ही मुलायम। भांग के कपड़े का कलर फेड आसानी से नहीं होता है। इसकी यूवी लाइट ब्लॉक करने की क्षमता बहुत अधिक है।

---विज्ञापन---

क्या होते हैं इसके फायदे?

भांग का कपड़ा एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल एंटी वायरल भी होता है अनेक स्टडी में यह सिद्ध हो रहा है। उच्च कोटि का स्किन फ्रेंडली है। चर्चा पर्यावरण लाभ की करें तो मानव निर्मित कृत्रिम धागे, प्राकृतिक सूती कपास के उत्पादन में केमिकल का इस्तेमाल अत्यधिक जल का दोहन होता है साथ ही कपास की खेती में महंगे पेस्टिसाइड्स के इस्तेमाल से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। वहीं भांग के पौधे की खेती बहुत कम जल में बगैर कीटनाशकों के इस्तेमाल से होती है। भांग पूरी तरह इको फ्रेंडली पौधा है।

ये भी पढ़ें- गर्मियों में लूज मोशन बढ़ने के 5 कारण? जानें शुरुआती संकेत, लक्षण और बचाव

---विज्ञापन---

चीन में मिला व्यावसायिक दर्जा

पूरी दुनिया में भांग का पौधा भारत एशियाई देशों से दुनियाभर में पहुंचा, लेकिन भांग के नशे में इस्तेमाल के कारण भांग की खेती भांग के उत्पाद गांजा चरस हसीस भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित है। अधिकांश राज्यों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत। हमारे पड़ोसी अवसरवादी देश ड्रैगन चीन ने मौके का फायदा उठाया है। हेम्प फार्मिंग एक्ट बनाकर भांग को कंट्रोल सब्सटेंस की सूची से बाहर निकाल कर भांग की खेती को पूरे चीन में व्यावसायिक दर्जा दे दिया है। यही कारण है हेम्प फैब्रिक उद्योग में चीन पूरी दुनिया को लीड कर रहा है सभी देशों को भांग के कपड़े का निर्यात कर रहा है। भारत जैसे बड़े देश इस मामले में पिछड़ गए हैं भारत में भी हेम्प की खेती को वाजिब प्रतिबंधों के साथ व्यावसायिक मान्यता मिलनी चाहिए।

बाजार में बढ़ी मांग

आज भांग के कपड़े की बाजार में जबरदस्त मांग है चाहे भारतीय कपड़ा बाजार हो भांग के धागे के आयात के कारण आज भी 750 रुपए से लेकर 1500 रुपए प्रति मीटर इसके लिए आम भारतीय को खर्च करने पड़ रहे हैं। टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी हुई कंपनियां शत प्रतिशत हेम्प के नाम पर 50 प्रतिशत कृत्रिम फाइबर मिश्रित कपड़ा अन्य नायलॉन धागे से युक्त मिलावट के साथ बेच रही है।

भांग का कपड़ा कितना आरामदायक?

भांग के कपड़े की एक खासियत यह और है यह गर्मियों में ठंडा सर्दियों में गर्म हो जाता है। पानी में आसानी से भीगता नहीं है और हाइड्रोफोबिक है। भारत जैसे देश के लिए भांग के प्रधान एकदम मुफीद है। प्राचीन भारतीय कपड़ा उद्योग में भांग का इस्तेमाल परिधान में होता था। कालांतर में यह स्वदेशी उद्योग चौपट हो गया अब उसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है इससे पूर्व संघ और राज्य स्तर पर भांग की खेती को लेकर कानून बनाए जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एम्स में महिला पेशेंट के लिए नया फरमान, टेस्ट के लिए पूरी हो ये शर्त

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

First published on: May 14, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें