---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hariyali Teej Mehndi Design : हरियाली तीज में निखरेगा आपका सौंदर्य, बस लगाएं ये लेटेस्ट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

ऐसी बहुत-सी महिलाएं होती हैं जिन्हें मेहंदी लगाने का काफी शौक होता है। त्योहारों में तो मेहंदी लगाना बहुत शुभ भी माना जाता है। अगर आप भी इस बार हरियाली तीज पर सबसे सुंदर और स्टाइलिश मेहंदी लगाना या लगवाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग डिजाइन के बारे में, जो आपके फेस्टिव लुक में चार-चांद लगा देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 3, 2025 14:31

Hariyali Teej Mehndi Design: देशभर में त्योहारों का विशेष महत्व होता है। इनके आते ही चारों ओर रौनक और उमंग छा जाती है। वैसे तो हर महीने कोई न कोई त्यौहार आता ही रहता है, लेकिन इस साल हरियाली तीज का पर्व 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन सभी महिलाएं सजती-संवरती हैं और नई साड़ी या सूट पहनती हैं जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस दिन की सबसे खास बात होती है हाथों में रची हुई मेहंदी जो न सिर्फ शुभ मानी जाती है, बल्कि आपके पूरे लुक में भी जान डाल देती है। अगर आप भी इस हरियाली तीज पर कुछ नया और खास ट्राई करना चाहती हैं तो देर किस बात की? आइए जानते हैं कुछ आकर्षक मेहंदी डिजाइन के बारे में जिन्हें आप लगवा सकती हैं। ये डिजाइन्स न सिर्फ देखने में शानदार हैं बल्कि लगाने में भी आसान हैं और हर उम्र की महिलाओं पर खूब फबते हैं।

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन

---विज्ञापन---

मोरक्कन मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आप इस तीज कुछ हटकर और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है। यह अपने ज्योमेट्रिक पैटर्न्स और सिंपल लुक के लिए जानी जाती है। इस डिजाइन में ताजगी के साथ-साथ एक मॉडर्न टच भी देखने को मिलता है।

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

---विज्ञापन---

अरेबिक मेहंदी हाथों को खूबसूरत बेलों से सजाती है। यह अपने बोल्ड स्ट्रोक्स और फूल-पत्तियों से बनी बेलों के लिए प्रसिद्ध है। इसमें हाथों और पैरों पर खुलापन रहता है जिससे डिजाइन और भी खूबसूरत तथा खिली हुई दिखती है। हरियाली तीज पर यह डिजाइन आपके लुक को खास बना सकती है।

पारंपरिक मेहंदी डिजाइन

पारंपरिक मेहंदी डिजाइन में पीपल के पत्ते, बाराती, दूल्हा-दुल्हन, और मंदिर जैसी आकृतियां शामिल होती हैं जो तीज जैसे पर्व के लिए एकदम उपयुक्त हैं। यह डिजाइन न सिर्फ त्योहार की पवित्रता को दर्शाती है, बल्कि आपकी भावनाओं को भी उभारती है। हाथों में रचने के बाद यह मेहंदी बेहद सुंदर और एलिगेंट लगती है।

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन में कमल, गुलाब और बेल के सुंदर फूलों की आकृति बनाई जाती है जो हाथों को एक कोमल और आकर्षक लुक देती है। यह डिजाइन सिंपल और एलिगेंट होती है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो कम भराव में अधिक खूबसूरती चाहती हैं। मेहंदी रचने के बाद इसमें और भी निखार आ जाता है।

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

जब मेहंदी ही आपकी सबसे सुंदर ज्वेलरी बन जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। ज्वेलरी डिजाइन में हाथों पर कंगन, अंगूठी, ब्रेसलेट या हथफूल जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं जो इसे बेहद खास बनाती हैं। अगर आपको भराव पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यह ट्रेंडिंग डिजाइन खासतौर पर युवा लड़कियों के बीच लोकप्रिय है, जो बिना ज्यादा गहनों के भी पारंपरिक अंदाज पाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएगी मसूर की दाल? घर पर मिलेगा ब्यूटी पार्लर जैसा निखार

First published on: Jul 03, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें