---विज्ञापन---

Glowing Skin: नहाने के पहले या फिर बाद? चकमदार त्वचा के लिए इस वक्त लगाना चाहिए फेस पैक, जानें

Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए फेस मास्क बेहद जरूरी है। आप देखते हैं कि ज्यादातर लोग नहाने से पहले फेस मास्क का यूज करते हैं। फेस मास्क कब और किन लोगों को लगाना चाहिए? इसे लेकर सभी के दिमाग में कई तरह के सवाल होते हैं। आपकी इसी कन्फ्यूजन को हम दूर करेंगे। सबसे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 14, 2023 12:08
Share :
Glowing Skin when to apply face mask gora hone ka tarika
Glowing Skin when to apply face mask gora hone ka tarika

Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए फेस मास्क बेहद जरूरी है। आप देखते हैं कि ज्यादातर लोग नहाने से पहले फेस मास्क का यूज करते हैं। फेस मास्क कब और किन लोगों को लगाना चाहिए? इसे लेकर सभी के दिमाग में कई तरह के सवाल होते हैं। आपकी इसी कन्फ्यूजन को हम दूर करेंगे। सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर फेस मास्क से होता है क्या है..

स्किन केयर रूटीन में फेस मास्क का अपना महत्व है। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट करने और एजिंग की समस्‍या दूर होती है। इसका नियमित यूज स्किन के टेक्‍सचर को हेल्‍दी बनाता है, साथ ही स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है। अगर सही वक्त और सही समय पर इसका यूज किया जाए तो रिजल्ट 100 प्रतिशत मिलता है।

और पढ़िए –Spotless Face TIPS: हफ्ते में 2 बार लगाएं ये चीज…गायब होंगे कील-मुंहासे..दाग-धब्बे…दमकने लगेगा चेहरा

कब लगाना चाहिए फेस मास्क?

ज्यादातर लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि फेस मास्क को नहाने के पहले लगाना चाहिए या फिर बाद में….इसे लेकर हेल्‍थलाइन कहता है कि फेस मास्‍क लगाने का कोई वक्त नहीं है। आप इसे अपने हिसाब और सहूलियत के चलते कभी भी लगा सकते हैं। हालांकि अगर आप किसी खास ट्रीटमेंट के लिए फेस मास्क लगाते हैं तो बेहतर होगा कि इसे नहाने के पहले न लगाएं।

नहाने के बाद लगाएं हाइड्रेटिंग फेस मास्क

एक्सपर्ट्स कहते तहैं कि जब आप हाइड्रेटिंग या एंटी एजिंग फेस मास्क का यूज करें तो इसका असर लंबे समय तक रहता है। अगर आप इसे जल्दी धो लेंगे तो असर कम हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि हाइड्रेटिंग फेस मास्क को नहाने के बाद ही यूज में लाएं।

और पढ़िए –Hair Care TIPS: ये चीज है लंबे-मजबूत, और घने बालों का राज…हफ्ते में 2 बार ऐसे करें यूज, चमक भी आएगी

नहाने से पहले आपको कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए?

नहाने से पहले आप रेगुलर स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें। आप जब चेहरे को एक्सफोलिए करें तो मुल्‍तानी मिट्टी, चंदन आदि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इन फेस मास्क को नहाने से पहले लगाना बेहतर होता है। हालांकि ध्यान रखें कि इन्हें भी लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन के पोर्स क्‍लीन हो जाते हैं, जिससे ये बढ़िया तरीके से ब्रीद कर पाती है।

नहाने के बाद लगाएं ये फेस मास्क

मड मास्‍क
चारकोल मास्‍क
शीट मास्‍क
ओवरनाइट मास्‍क

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 14, 2023 10:30 AM
संबंधित खबरें