---विज्ञापन---

Karwa Chauth Styling Tips: करवाचौथ लुक में चार-चांद लगा देती हैं गजरा हेयर स्टाइल्स, जानें सिंपल तरीके

Gajra Styling Tips: कल यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। करवाचौथ हर सुहागिन स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं। करवाचौथ पर महिलाएं खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 13, 2022 13:59
Share :
Gajra Styling Tips
Gajra Styling Tips

Gajra Styling Tips: कल यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। करवाचौथ हर सुहागिन स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस त्योहार में महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं।

करवाचौथ पर महिलाएं खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और तरह-तरह के स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप करवाचौथ पर हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो आज हम आपके लिए कई डिफरेंट और आसान हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप करवाचौथ पर कंप्लीट और आकर्षक लुक पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Diwali 2022 Sweet Recipe: दिवाली सेलिब्रेशन पर बनाएं चाशनी में डूबी मावा गुजिया, ये रही बहुत आसान रेसिपी

डोनट स्टाइल गजरा (Gajra For Donut Bun Hair Style)

डोनट बन को सजाने के लिए आप सिर्फ इसके बॉर्डर में गजरे को लगाकर सजा सकती हैं। इसके लिए आप यू-पिन का उपयोग कर सकती हैं। ऐसी हेयर देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है।

---विज्ञापन---

क्लिप स्टाइल गजरा (Clip Style Gajra)

अगर आप करवाचौथ पर मिनिमल लुक में गजरा लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप गजरे को क्लिप के स्टाइल में भी लगा सकती हैं। ऐसा स्टाइल आप एक गजरे की लेयर की सहायता से भी बना सकती हैं। इसके लिए आप बोक पिन का उपयोग कर सकती हैं जिससे ये अच्छी तरह से टिका रहे।

माथा पट्टी स्टाइल गजरा (Matha Patti Style Gajra)

अगर आप इस करववाचौथ कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो गजरे की मदद से माथा पट्टी स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट पिन का उपयोग करें जिससे कि ये आपकी लुक को बरकरार रख सके। इसको आप फ्रंट ब्रैड बनाकर स्टाइल करें इससे आपका लुक और खिल कर आता है।

अभी पढ़ें Vitamin Deficiency: शरीर बार-बार इंफेक्शन की चपेट में आ जाता है? तो हो सकती है इस विटामिन की कमी

चोटी के लिए गजरा स्टाइल (Gajra Styling For Braid)

चोटी पर गजरा स्टाइल देखने में बेहद यूनिक और क्लासी लगता है। अगर आप अपनी चोटी को गजरे से डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी चोटी में गजरे को ड्रेप कर सकती हैं।

जाल स्टाइल गजरा (Jaal Style Gajra)

अगर आपको हैवी डिजाइन पसंद आता है तो ऐसे में आप इस करवाचौथ गजरे को स्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल आप त्यौहारों से लेकर किसी भी फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 12, 2022 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें