Friendship Day: फ्रेंडशिप डे का क्रेज बहुत से लोगों में होता है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों में। लेकिन अगर आप भी वही रबर वाले फ्रेंडशिप बैंड देकर बोर हो चुके हैं और किसी अलग विकल्प की तलाश में हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जिन्हें आप बैंड की जगह दे सकते हैं। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे और वो भी कम बजट में। तो आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में जिन्हें आप भी अपना सकते हैं और अलग अंदाज में फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे कप

काफी समय से बहुत से लोग रबर वाले फ्रेंडशिप डे बैंड का उपयोग करते आए हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और कुछ अलग देना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे का कप दे सकते हैं। जिससे वे जब भी उसमें चाय या कॉफी पिएं, तो उन्हें आपकी याद आए।
ये भी पढे़ं- National Girlfriend Day: हर लड़का इस दिन करता है खास प्लानिंग, नेशनल गर्लफ्रेंड डे पर जानिए ये जरूरी बातें
ब्रेसलेट बैंड
फ्रेंडशिप डे बैंड अब पुराना हो चुका है। अगर आप चाहें, तो अपने दोस्तों को ब्रेसलेट बैंड भी दे सकते हैं। ये लड़के और लड़कियों दोनों के लिए ट्रेंडिंग पैटर्न में आसानी से मिल जाते हैं, वो भी किफायती दाम पर।
ग्रीटिंग कार्ड

अगर आप बैंड नहीं देना चाहते, तो ग्रीटिंग कार्ड देकर भी फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह कार्ड वह संभालकर रख सकते हैं। आप उसमें कुछ अच्छा और दिल से लिखा हुआ संदेश भी जोड़ सकते हैं।
पिंक रिबन नॉट
आजकल की लड़कियों को बैंड बांधने का शौक नहीं होता। अगर आप अपनी फीमेल फ्रेंड्स को कुछ अलग देना चाहती हैं, तो उन्हें पिंक रिबन नॉट बांध सकती हैं। यह काफी क्लासी और सुंदर भी लगेगा।
फ्रेंडशिप डे रिंग
अगर आप बैंड पहनने के शौकीन नहीं हैं तो आप फ्रेंडशिप डे के लिए रिंग दे सकते हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।
ये भी पढे़ं- Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ घूमने की सोच रहे हैं? दिल्ली के ये टॉप पिकनिक स्पॉट्स चूके तो पछताएंगे