Diwali Trending Jutiyan: दिवाली का त्योहार सिर्फ घर सजाने और मिठाइयों का नहीं, बल्कि खुद को सजाने-संवारने का भी खास मौका होता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए. नए कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप के साथ अगर कुछ अधूरा रह जाता है, तो वो होती है एक खूबसूरत और स्टाइलिश (Stylish Jutiyan) जोड़ी जूतियों की. अक्सर ऐसा होता है कि आउटफिट तो चुन लिया जाता है, लेकिन उस पर कौन-सी जूतियां पहनें, ये तय करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी दिवाली पर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो आइए देखते हैं कुछ ऐसी ट्रेंडिंग जूतियां जो आपके एथनिक लुक को और भी निखार सकती हैं और आपको देंगी एक परफेक्ट फेस्टिव टच.
दिवाली ट्रेंडिंग जूतियां | Diwali Trending Jutiyan
नग वाली जूतियां
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस तरह की नग वाली जूतियों को ले सकते हैं. जो कि दिवाली में पहनने के लिए बहुत ही सुंदर है. साथ ही आपके लुक की शौभा को और भी बड़ा देगा.
रजवाड़ी जूतियां
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इस रजवाड़ी जूतियों का चुनाव कर सकती हैं. जो कि दिखने में सिंपल होती है. साथ ही हर लुक के साथ कैरी की जा सकती है. इतना ही नहीं ये काफी आरामदायक भी होती हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पार्टी के लिए ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, हर आउटफिट पर करेंगे सूट
गोटा पट्टी जूतियां
आप इस तरह की गोटी पट्टी से सजी हुई जूतियों का चुनाव कर सकती हैं. जो कि बहुत ही सुंदर और हर कपड़े पर कैरी की जा सकती है. ये आपके दिवाली के लुक को और भी निखारने में मदद करती है.
मल्टी कलर जूतियां
आप अगर चाहें तो इस तरह की मल्टी कलर की जूतियां भी ले सकती हैं. जो कि हर किसी के साथ पहननी जा सकती है. साथ ही ये दिखने में काफी आकर्षक भी लगती है.
शीशे वाली जूतियां
शीशे से सजी हुई जूतियां बहुत ही सुंदर लगती है. जैसे कि आप फोटो में देख सकती हैं. ये काफी अलग सी लगती है. अगर आपने इसे खरीद ली तो हर कोई पूछेगा कहां से ली.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: इस बार अयोध्या में मनाने जा रहें हैं दिवाली? दीपोउत्सव के बाद जरूर ट्राई करें खानपान की ये बेस्ट जगह