---विज्ञापन---

Delicious Sweet: मूड को बेहतर बना देते हैं डिलीशियस चॉकलेट लड्डू, ये रही बनाने की विधि

How To Make Chocolate Laddu: चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जिसको खाने के बच्चों और बड़े दोनों ही दीवाने रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत डिलीशियस लगते हैं। इसको खाकर आपका मूड भी बेहतर हो जाता है। इसको बनाने में […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 5, 2022 18:49
Share :
Chocolate Laddu
Chocolate Laddu

How To Make Chocolate Laddu: चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जिसको खाने के बच्चों और बड़े दोनों ही दीवाने रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत डिलीशियस लगते हैं।

इसको खाकर आपका मूड भी बेहतर हो जाता है। इसको बनाने में भी कुछ ही मिनट लगते हैं। इनको बनाकर आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चॉकलेट लड्डू (How To Make Chocolate Ladoo) बनाने की विधि-

चॉकलेट लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री- (Chocolate Laddu Ingredients)

  • 18 पीस मेरी गोल्ड बिस्किट
  • 3 बड़े चम्मच चॉकलेट सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच कोकोआ पाउडर
  • 2 ½ बड़ा चम्मच सफ़ेद चीनी
  • 5 से 6 बड़े चम्मच मक्खन
  • कुछ बूंद वैनिला एसेंस

चॉकलेट लड्डू कैसे बनाएं (How To Make Chocolate Laddu)

  • चॉकलेट लड्डू बनाने के लिए आप सबसे पहले बिस्किट को बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
  • फिर आप एक बर्तन में मक्खन, कोकोआ पाउडर, चॉकलेट सॉस और चीनी डालकर मिला लें।
  • इसके बाद आप इसमें बटर को पिघलाकर डालें और मिलाकर सोफ्ट क्रीम जैसा बैटर बना लें।
  • फिर आप इसमें वैनिला एसेंस डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद आप इसमें बिस्किट पाउडर डालें और नरम आटे की तरह गूंथ लें।
  • फिर आप एक चॉकलेट ट्रे को मक्खन से अच्छी तरह से ग्रीस कर लें।
  • इसके बाद आप तैयार मिक्चर की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।
  • फिर आप इन बॉल्स को लगभग 1 घंटे तक फ्रिज में रखकर ठंडा करें।
  • अब आपके स्वादिष्ट चॉकलेट लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं।

First published on: Nov 05, 2022 06:49 PM
संबंधित खबरें