---विज्ञापन---

Date Pudding Recipe: मीठा खाने का है मन? तो ट्राई करें स्टिकी डेट पुडिंग की ये रेसिपी

Date Pudding Recipe: क्या आप मीठा खाने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपके लिए मीठे को ना करना या इसके बिना रहना थोड़ा मुश्किल होता होगा, लेकिन सेहत के लिहाज से ज्यादा मीठा खाना भी सही नहीं है। रोज-रोज मिठाई या किसी मीठी चीज का सेवन करना शरीर के लिए सही नहीं है। इसलिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 25, 2023 14:50
Share :
Sticky Date Pudding, Date Pudding Recipe, best sticky date pudding recipe, steamed date pudding recipe, easy date pudding recipe, original sticky toffee pudding recipe, sticky date muffins

Date Pudding Recipe: क्या आप मीठा खाने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपके लिए मीठे को ना करना या इसके बिना रहना थोड़ा मुश्किल होता होगा, लेकिन सेहत के लिहाज से ज्यादा मीठा खाना भी सही नहीं है। रोज-रोज मिठाई या किसी मीठी चीज का सेवन करना शरीर के लिए सही नहीं है। इसलिए आपको मीठे में ही एक टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन ढूंढ़ लेना चाहिए।

आज हम आपको एक नई डेजर्ट रेसिपी बताने जा रहें जिसे खजूर की मदद से तैयार किया जाता है। ये डेजर्ट बनाने में आसान और स्वाद में स्वादिष्ट होती है, जिसका नाम स्टिकी डेट पुडिंग है। आइए इसकी रेसिपी जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Makhana Dosa Recipe: पौष्टिकता से भरपूर है ये नाश्ता, जानें मखाना डोसा की रेसिपी

 

---विज्ञापन---

Sticky Date Pudding Ingredients in Hindi

  • मैदा (1 3/4 कप)
  • अंडा (2)
  • गर्म पानी (1 1/2 कप)
  • ब्राउन शुगर (1 कप)
  • मक्खन (125 ग्राम)
  • वनीला एक्सट्रेक्ट
  • पिसे हुए खजूर (250 ग्राम)
  • ब्राउन शुगर (1 कप)
  • मक्खन (60 ग्राम)
  • भारी क्रीम (300 मिली)
  • बेकिंग सोडा (1 छोटा चम्मच)

और पढ़िए – Mango Crispy Kachori: गर्मियों में लें मैंगो खस्ता कचौड़ी का स्पेशल स्वाद, ये है Delicious स्नैक की विधि

How to make Sticky Date Pudding in Hindi

स्टिकी डेट पुडिंग बनाने के लिए ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गरम कर लें।

साथ ही बेकिंग टिन को भी तैयार कर लें, इसके लिए केक पैन के बेस को मक्खन से ग्रीस कर लें।

दूसरी तरफ पहले पानी गर्म कर लें और उसमें खजूर को डालकर भिगो दें।

इस पानी में बेकिंग सोडा भी मिला दें और करीब 20 मिनट के लिए खजूर को भिगो दें।

दूसरी तरफ मिक्सर जार लेकर उसमें वैनिला एक्सट्रेक्ट, मक्खन, अंडे और चीनी, को मिक्स करें।

सभी को भिगो हुए खजूर लेकर मैदा के साथ अच्छे से मिक्स कर दें।

इसे बेक करने के लिए बेकिंग पैन लें और उसमें मिश्रण को डाल दें।

करीब 35 से 40 मिनट में ये बेक हो जाएगा, जब तक आप कैरेमल सॉस तैयार कर लें।

कैरेमल सॉस बनाने के लिए एक पैने में ब्राउन शुगर, वेनिला एसेंस, बटर और क्रीम मिला दें।

अब इन सभी को मध्यम आंच में उबाल आने तक पका लें।

इसके बाद बेक हो गए पुडिंग में स्टिक की मदद से छेद कर लें।

इसके ऊपर तैयार की हुई गर्म सॉस डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

इस तरह से टेस्टी स्टिकी डेट पुडिंग तैयार हो जाएगी, आप इसे सजाकर सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें