Skin Care Tips: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा हमेशा साफ, चमकदार और जवां बनी रहे। आपकी रोज की आदतें आपकी त्वचा की सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालती हैं। अगर आप सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो नहीं करते, पर्याप्त पानी नहीं पीते या हेल्दी डाइट नहीं लेते, तो आपकी स्किन समय से पहले बेजान और डल दिखने लगती है। त्वचा की देखभाल सिर्फ बाहरी रूप से ही नहीं ,बल्कि अंदरूनी सेहत पर भी निर्भर करती है। सही खानपान, अच्छी नींद, एक्सरसाइज और तनाव मुक्त जीवन आपकी त्वचा की नैचुरल खूबसूरती को बनाए रखते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और जवां बनाए रखना चाहते हैं, तो बस कुछ आसान आदतें अपनाने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 7 डेली हैबिट्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करेंगी।
खूब पानी पिएं (Proper Hydration)
त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। रोज़ 8-10 गिलास पानी पीने से आपकी स्किन अंदर से साफ रहती है और नैचुरली ग्लो करती है। पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है और स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
सही स्किन केयर रूटीन अपनाएं (Skin Care Routine)
हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए अपनी स्किन के हिसाब से सही रूटीन फॉलो करना जरूरी है। रोज़ चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, टोनर लगाएं और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब और फेस पैक लगाने से भी स्किन हेल्दी बनी रहती है।
भरपूर नींद लें (Proper Sleep)
कम नींद लेने से चेहरा थका-थका और बेजान दिखने लगता है। रोज़ 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेने से त्वचा रिपेयर होती है और निखरने लगती है। अच्छी नींद से डार्क सर्कल्स और झुर्रियां भी कम होती हैं।
हेल्दी खाना खाएं (Healthy Diet)
आप जो खाते हैं, उसका असर आपकी त्वचा पर साफ दिखता है। हेल्दी स्किन के लिए अपनी डाइट में ताजे फल, हरी सब्जियां, नट्स और हेल्दी फैट जरूर शामिल करें। विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाना खाने से त्वचा अंदर से चमकदार बनती है।
एक्टिव रहें (Moving Lifestyle)
सुस्त लाइफस्टाइल सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी नुकसानदायक होती है। रोज़ाना एक्सरसाइज, योग या वॉक करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है और झुर्रियां भी कम होती हैं।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें (Use Sunscreen Daily)
सूरज की तेज़ किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और एजिंग प्रोसेस को तेज कर सकती हैं। इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह स्किन को टैनिंग और डार्क स्पॉट्स से बचाने में मदद करता है।
तनाव कम करें (Practice Mindfulness)
ज्यादा टेंशन लेने से आपकी स्किन डल और बेजान हो सकती है। मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और रिलैक्सिंग एक्टिविटीज़ करने से तनाव कम होता है और स्किन हेल्दी बनी रहती है।