---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

रोजाना दूध में मिलाकर पीएं ये चीजें, दिमाग, हड्डियां और त्वचा सब होंगे तंदुरुस्त

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो दूध का सेवन नहीं करते खासकर बड़े-बुज़ुर्ग। वे अपने बच्चों की देखभाल में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपनी सेहत पर ध्यान ही नहीं दे पाते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर दूध में कुछ खास चीजें मिलाकर पी जाए तो यह सेहत के लिए काफी लाभकारी हो सकती है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि दूध में किन चीजों को मिलाकर पीना चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 15:47

Healthy things to mix with milk: दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन जब इसमें कुछ  चीजें मिलाकर रोजाना सेवन किया जाए तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। ये मिश्रण न केवल आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं बल्कि पाचन तंत्र, त्वचा, दिमाग और समग्र स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं। कुछ हेल्दी तत्व दूध में मिलाकर पीने से न केवल आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि शरीर में ऊर्जा का संचार भी होता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में, जिन्हें आप रोजाना दूध में मिलाकर पी सकते हैं।

दूध में हल्दी

 Image Source Freepik

---विज्ञापन---

अगर आप रोजाना दूध में हल्दी मिलाकर पीते हैं तो इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व सूजन को कम करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायक होता है। हल्दी वाला दूध संक्रमण से बचाता है और त्वचा के लिए भी अत्यंत लाभकारी होता है। इसे “गोल्डन मिल्क” भी कहा जाता है।

दूध में दालचीनी

दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाती है। दूध में दालचीनी मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है। यदि आप वजन घटाना चाहते हैं तो यह मिश्रण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही यह पाचन शक्ति भी बेहतर बनाता है।

---विज्ञापन---

दूध में चिया बीज

चिया बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं। इन्हें दूध में मिलाकर सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, ऊर्जा मिलती है और दिल की सेहत में सुधार होता है। यह वजन प्रबंधन और ऊर्जा वृद्धि के लिए बेहतरीन विकल्प है।

दूध में अश्वगंधा

अश्वगंधा को दूध में मिलाकर पीना कुछ लोगों को पसंद नहीं होता, लेकिन इसका नियमित सेवन तनाव को कम करता है और मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा, अश्वगंधा वाला दूध नींद में सुधार करता है जिससे शरीर अच्छी तरह से रिकवर होता है।

दूध में शिलाजीत

शिलाजीत में अनेक आवश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर की ऊर्जा को बढ़ाते हैं। दूध में शिलाजीत मिलाकर पीने से थकान दूर होती है और इम्यूनिटी मजबूत होती है। यह विशेष रूप से पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज व्रत के बाद जरूर खाएं ये चीजें, जानें हेल्दी डाइट के बेस्ट ऑप्शन

First published on: Jul 05, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें