---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

एंबेसी नहीं इस मंदिर में पासपोर्ट लेकर जाने पर मिल जाता है वीजा! लोगों की लगती है भीड़

Sri Chilkur Balaji Temple: क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद में एक ऐसा मंदिर है जहां आप जा सकते हैं और अपने वीजा की मन्नत से तुरंत वीजा पा सकते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 20, 2025 18:39
अब मंदिर से मिल रहा है विदेश का वीजा. Image Source Pintrest

Sri Chilkur Balaji Temple: आज के समय में विदेश यात्रा करना लाखों लोगों का सपना बन चुका है. लेकिन जब बात आती है वीजा की, तो एंबेसी के चक्कर, लंबी प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से कई लोग थक जाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हैदराबाद में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग सीधे पासपोर्ट लेकर भगवान के दरबार में पहुंचते हैं, और मान्यता है कि यहां की गई मन्नत से विदेश का वीजा तुरंत मिल जाता है जी हां! हैदराबाद के इस मंदिर का नाम चिलकुर बालाजी मंदिर है, जिसे लोग प्यार से ‘वीजा बालाजी मंदिर’ के नाम से जानते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से.

क्या है चिलकुर बालाजी मंदिर की खासियत?

हैदराबाद में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के बालाजी रूप को समर्पित है. मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हर साल हजारों युवा पासपोर्ट लेकर मन्नत मांगने आते हैं. यहां मान्यता है कि की गई प्रार्थना के बाद उन्हें विदेश जाने का वीजा मिल जाता है. भक्तगण भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई कठोर उपाय करते हैं और जोर-जोर से प्रार्थना करके नंगे पैर 108 परिक्रमाएं करते हैं खासकर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जाने वाले छात्र और प्रोफेशनल्स यहां नियमित रूप से दर्शन करने आते हैं.

---विज्ञापन---

क्या है वीजा मन्नत की परंपरा?

मंदिर में वीजा प्राप्ति के लिए भक्त भगवान बालाजी के सामने 11 परिक्रमा (चक्कर) लगाते हैं. और जब वीजा मिल जाता है, तो दोबारा आकर 108 परिक्रमा पूरी करते हैं. यह परंपरा इतने वर्षों से चली आ रही है कि अब यहां के पुजारी, स्थानीय दुकानदार और भक्त भी मानते हैं अगर बालाजी से सच्चे मन से मन्नत मांगो, तो वीजा मिलना तय है. हर हफ्ते सैकड़ों युवा पासपोर्ट और ड्रीम डेस्टिनेशन लेकर मंदिर पहुंचते हैं. कोई कनाडा का सपना लिए आता है, तो कोई अमेरिका की यूनिवर्सिटी का ऑफर लेटर लेकर.

ये भी पढ़ें- Hair Tips: रूखे-बेजान बालों में जान फूंक देगी यह सफेद चीज, ऐसे करें यूज, बच जाएंगे सैलून के पैसे

---विज्ञापन---

First published on: Sep 20, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.