Cancer Cause: आज के समय में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना आम बात हो गई है, जो खाना काले रंग के प्लास्टिक के कंटेनर या डब्बे में पैक होकर आते हैं। कई लोगो इस इन कंटेनरों को सहेज कर रखना और बार-बार इस्तेमाल करना भी पसंद करते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस डब्बे को बार-बार इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए भारी पर सकता है। इसे लेकर एक ऑनलाइन विडियो भी सामने आया है जिसमें ये कहा गया कि अगर आप भी इस डब्बे का इस्तेमाल करते हैं, तो ये गंभीर बीमारी का खतरा बन सकता है। आइए जानते हैं कि इस कंटेनर का बार-बार इस्तेमाल करने से शरीर को क्या-क्या नुकसान पहुंच सकता है?
वीडियो में आया सामने
इंस्टाग्राम का एक वीडियो सामने आया जिसमें ये कहा गया कि ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर का बार-बार खाना रखने या माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं ये कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़े- शरीर में प्रोटीन की कमी के होते हैं ये 3 संकेत, जानें कैसे करें पूरी
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कीमोस्फीयर नामक वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में 203 काले प्लास्टिक प्रोडक्ट का विश्लेषण किया गया। इसमें पाया गया कि इनमें से 85 प्रतिशत प्रोडक्टस में टॉक्सिक फ्लेम पाए गए। बीडीआर फार्मास्यूटिकल्स के तकनीकी निदेशक डॉ. अरविंद बैडिगर के अनुसार, काले प्लास्टिक के बर्तन और कंटेनर जहरीले अग्निरोधी पदार्थों की वजह से कैंसर के खतरे का कारण बन सकते हैं। ये रसायन भोजन में चले जाते हैं, जिससे समय के साथ नुकसान होता है।
ब्लैक प्लास्टिक कंटेनर के नुकसान
ब्लैक प्लास्टिक आपके शरीर पर तेजी से जहर की तरह असर कर सकती है। काले रंग की प्लास्टिक को प्लास्टिक रेजिन में कार्बन ब्लैक पिगमेंट को जोड़कर बनाया जाता है। ये पिगमेंट इसे काला रंग देते हैं। रिसर्च के अनुसार कार्बन ब्लैक पिगमेंट आपकी सेहत को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने कार्सिनोजेन माना है, यानी इससे कैंसर की बीमारी होने का खतरा रहता है, साथ ही ये रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम यानी सास से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। साथ ही इन प्लास्टिक कंटेनरों में गर्म खाना रखने पर ‘एंडोक्रिन डिस्ट्रक्टिंग’ नाम का जहर भी बनता है, जो हमारे हार्मोन को अनबैलेंस करता है। इसके हार्मोन ठीक से काम करना बंद कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।