---विज्ञापन---

Breakfast Recipes: बच्चों का टिफिन हो या सुबह का नाश्ता, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Breakfast Recipes: चाहे आप घर पर रहें या ऑफिस जाएं, हर सुबह सबसे मुश्किल सवाल यही होता है कि आज नाश्ते में क्या बनाएं। रेसिपी ऐसी होनी चाहिए जो आसानी से बन जाए और सभी को पसंद भी आए लेकिन हर दिन ऐसा करना आसान नहीं है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 11, 2023 08:22
Share :
Breakfast recipes, veg breakfast recipes, quick breakfast recipes indian, breakfast recipes in hindi, easy breakfast recipes, 5 minute breakfast recipes indian
Breakfast recipes

Breakfast Recipes: चाहे आप घर पर रहें या ऑफिस जाएं, हर सुबह सबसे मुश्किल सवाल यही होता है कि आज नाश्ते में क्या बनाएं। रेसिपी ऐसी होनी चाहिए जो आसानी से बन जाए और सभी को पसंद भी आए लेकिन हर दिन ऐसा करना आसान नहीं है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बनाना आसान होगा और टेस्टी भी होंगे। आप चाहें तो इन्हें नाश्ते में खा सकती हैं या अपने बच्चों के लंच को मजेदार बनाने के लिए उनके टिफिन में भी रख सकती हैं।

ब्रेड पोहा

वैसे तो ब्रेड सैंडविच लगभग सभी का पसंदीदा होता है लेकिन इन्हें बनाने में समय लगता है। ऐसे में कम समय में मसालेदार ब्रेड पोहा बनाना आसान है। इसे बनाने के लिए ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें। एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें। इसमें थोड़ी सी सौंफ और राई डालें। इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, प्याज डालकर अच्छे से भून लीजिए। प्याज भुन जाने पर इसमें मूंगफली के दाने डाल दीजिए और इसे तलने दें। इसके बाद तेल में ही लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डाल दीजिए। अब इसमें कटी हुई ब्रेड डालें और अच्छे से मिला लें। आप चाहें तो ऊपर से चाट मसाला भी डाल सकते हैं। से सेव के साथ परोसें।

ये भी पढ़ें- Egg Recipes: संडे में ऐसे बनाएं 4 टेस्टी अंडे की डिश, जानें रेसिपी

एवोकैडो टोस्ट

एक एवोकैडो लें, उसे बीच से काट लें, बीज निकाल दें और गूदा निकालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे एक बाउल में डालें और इसमें नमक डालकर अच्छे से मैश कर लें। तैयार पेस्ट को टोस्ट पर लगाएं और ऊपर से सीजनिंग करें। अगर आप वेज खाना चाहते हैं तो टोस्ट पर एवोकाडो का पेस्ट लगाने के बाद टमाटर के टुकड़े और प्याज डाल सकते हैं। अगर आप अंडा खाना चाहते हैं तो इसे उबले अंडे से सजा सकते हैं। आप चाहें तो टोस्ट की जगह ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

First published on: Sep 11, 2023 08:22 AM
संबंधित खबरें