---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

World Skin Health Day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का ब्यूटी रूटीन, जानें अपनी स्किन पर क्या लगाती हैं दीपिका और श्रद्धा?

आज के समय में हर कोई सुंदर और चमकदार त्वचा चाहता है जिसके लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं बॉलीवुड दीवाज के नो केमिकल वाले ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में, जिन्हें आप भी अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 8, 2025 13:38

Bollywood Beauty Secrets For Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन भी बिलकुल बॉलीवुड दीवाज जैसी ग्लोइंग और बेदाग हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती के पीछे सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि कुछ खास स्किनकेयर आदतें होती हैं जिनमें शामिल हैं घरेलू नुस्खे। ये सेलेब्स अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं और कुछ सीक्रेट्स को रोजाना की जिंदगी में फॉलो करती हैं। इसके साथ ही सही खानपान, समय पर नींद, हाइड्रोजन और कुछ खास घरेलू फेस मास्क भी शामिल हैं जो त्वचा को अंदर से निखारते हैं। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ब्यूटी रूटीन के बारे में जिन्हें आप भी रोजाना अपनी जिंदगी में फॉलो कर सकते हैं।

दीपिका पादुकोण यूज करती हैं ये घरलू मास्क

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दीवा दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में अपनी ग्लोइंग और चमकदार त्वचा का सीक्रेट बताते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी स्किन पर होममेड DIY मास्क लगाती हैं। जिसको बनाने के लिए बेसन, मलाई और हल्दी का पेस्ट तैयार करके अपनी त्वचा पर लगाती हैं। अगर आप भी दीपिका जैसी ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो यह होममेड नेचुरल मास्क आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाइड्रेशन है श्रद्धा की ब्यूटी का राज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और सुंदर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताते हुए कहा कि वह पानी का सेवन बहुत करती हैं और 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेती हैं। इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि वह खुश रहती हैं। अगर आप चाहें तो यह रूटीन रोजाना अपनी जिंदगी में शामिल कर सकते हैं और श्रद्धा कपूर जैसी सुंदर त्वचा बिना केमिकल प्रोडक्ट्स के पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

बादाम के तेल से करीना करते है मसाज

Image Source Freepik

करीना कपूर खान ने इंटरव्यू में अपनी स्किन का राज बताते हुए कहा कि वह अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के लिए अपनी त्वचा पर बादाम का तेल इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ ही पानी का सेवन भी दिनभर करती हैं जिससे उनकी स्किन नेचुरली सुंदर और ग्लोइंग लगती है। अगर आप चाहें तो यह उपाय अपना सकते हैं और करीना जैसी त्वचा पा सकते हैं। ये टिप्स ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट हैं।

कैटरीना फॉलो करती हैं ये स्किन केयर

कैटरीना कैफ ने एक वीडियो में अपनी स्किन का राज बताते हुए कहा कि वह अपनी रोजाना की जिंदगी में तीन स्टेप्स जरूर फॉलो करती हैं।

  • पहला स्टेप है हाइड्रेशन- कैटरीना दिनभर ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं।
  • दूसरा स्टेप- मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाती हैं और सोने से पहले हमेशा मेकअप रिमूव कर देती हैं। कभी भी मेकअप लगा रखकर नहीं सोती हैं।
  • तीसरा स्टेप – कैटरीना कहती हैं कि हमेशा अच्छे क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आप भी चाहें तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- सिर्फ 15 दिन में थकान, कमजोरी और सुस्ती होगी दूर, खाएं ये होममेड मल्टीविटामिन पाउडर

 

 



 

 

First published on: Jul 08, 2025 01:35 PM

संबंधित खबरें