Post Diwali Tips: दिवाली का त्योहार खुशियों और उत्साह से भरा होता है, लेकिन इस दौरान घर की साफ-सफाई, शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने-खाने की व्यस्तता से शरीर और मन दोनों पर भारी थकान छा जाती है. त्योहार के बाद अक्सर हमें ऊर्जा की कमी महसूस होती है और शरीर में सुस्ती बनी रहती है. ऐसे में अगर आप अपने शरीर को फिर से ताजगी और एनर्जी से भरना चाहते हैं, तो डिटॉक्स वॉटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये प्राकृतिक और स्वादिष्ट पेय न सिर्फ शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, बल्कि आपको तरोताजा और फुल ऑफ एनर्जी भी महसूस कराते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास डिटॉक्स वॉटर रेसिपीज़ जो दिवाली के बाद आपकी थकान दूर कर सकती हैं.
डिटॉक्स वॉटर | Detox Water
नींबू और पुदीना डिटॉक्स वॉटर
नींबू विटामिन C से भरपूर होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जबकि पुदीना पेट को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है. यह डिटॉक्स वॉटर पाचन सुधारने में मदद करता है.
खीरा और एलोवेरा डिटॉक्स वॉटर
खीरा हाइड्रेशन के लिए उत्तम होता है और एलोवेरा स्किन को निखारने के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है.
यह मिश्रण शरीर को डीटॉक्स करने और थकान मिटाने में मदद करता है.
संतरा और दालचीनी डिटॉक्स वॉटर
संतरा विटामिन C का अच्छा स्रोत है और दालचीनी मेटाबोलिज्म को बढ़ाती है. यह संयोजन शरीर में ऊर्जा बढ़ाने और फैट बर्न
करने में सहायक होता है.संतरा और दालचीनी डिटॉक्स वॉटर
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर त्वचा पर चाहते हैं चमक? लगाएं ये 3 फेस पैक, बहन भी पूछेगी कहां से कराया फेशियल
अदरक और शहद डिटॉक्स वॉटर
अदरक प्राकृतिक रूप से सूजन कम करता है और पाचन को बेहतर बनाता है, वहीं शहद ऊर्जा प्रदान करता है. यह डिटॉक्स वॉटर मांसपेशियों की थकान कम करने और शरीर को ताजगी देने में मददगार है.
अनार और पुदीना डिटॉक्स वॉटर
अनार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो सेल्स की मरम्मत करता है और पुदीना शरीर को ठंडक देता है. यह एनर्जी बढ़ाने के लिए आदर्श है.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर अपने भाई बहन के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, हमेशा बना रहेगा प्यार