---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care Tips: एक्ने-पिंपल्स से हैं परेशान, अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें पतंजलि दिव्य गुलाब जल, ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको भी स्किन संबंधी समस्याएं होती रहती हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए. पतंजलि का दिव्य गुलाब जल हर किसी के लिए उपयोगी है. इसे प्रतिदिन लगाने से चेहरे की रंगत को और चमक बढ़ती है. आइए जानते हैं इसे यूज करने का तरीका क्या है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 17:10

Skin Care Tips: गर्मी हो या सर्दी, त्वचा की देखभाल करना हर मौसम में जरूरी होता है. चेहरे की देखभाल के लिए गुलाब जल सबसे पुराना और भरोसेमंद नुस्खा माना जाता है. पतंजलि का गुलाब जल प्राकृतिक तरीके से तैयार किया गया है, जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ नमी और ताजगी भी बनाए रखता है. दिव्य गुलाब जल एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है, जो स्किन में एक्ने-पिंपल्स, एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाकर उसे साफ करने में मदद करता है. यह स्किन के ph बैलेंस रखता है, जिससे स्किन तरोताजा और सुंदर दिखती है.

पतंजलि दिव्य गुलाब जल में क्या खास है?

पतंजलि दिव्य गुलाब जल में शुद्ध गुलाब की पत्तियों का अर्क और डिस्टिल्ड वॉटर होता है. इस गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से हेल्दी रखते हैं. यह गुलाब जल अपने हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. यह स्किन को पोषण भी प्रदान करता है, जिससे स्किन स्वस्थ रहती है.

यह भी पढ़े – 51 दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बना पतंजलि च्यवनप्राश है सेहत के लिए रक्षा कवच, बदलते मौसम में जरूर खाएं

पतंजलि दिव्य गुलाब जल के उपयोग

  • त्वचा के लिए- इसे टोनर के रूप में यूज करें. इसके लिए आपको कॉटन को गुलाब जल में भिगोकर चेहरे को धीरे-धीरे साफ करना है.
  • चेहरे का ग्लो बढ़ाए- एक चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट बाद धो लें, इससे स्किन पर नेचुरल निखार आता है.
  • फेस पैक में मिलाकर लगाए- किसी भी फेस पैक में गुलाब जल मिलाकर लगाए. यह गुलाब जल त्वचा की समस्याओं जैसे, मुंहासे, काले धब्बे या हाइपर-पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

गुलाब जल के इस्तेमाल में क्या सावधानियां बरतें?

  • आंखों के अंदर सीधे न डालें.
  • हमेशा ढक्कन बंद करके रखें.
  • अगर किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें.
  • अगर आप ड्राई स्किन से परेशान है तो इसका प्रयोग करने से बचें.

First published on: Nov 05, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.