गर्भावस्था हर महिला के जीवन का सबसे सुनहरा पल होता है। इस दौरान कोई भी ऐसी गलती नहीं करना चाहता है, जिससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो। इसी कारण प्रेग्नेंसी में महिलाएं अपनी डाइट में चीजों को बहुत ही ज्यादा सोच-समझकर शामिल करती हैं। ऐसे ही कई महिलाओं को इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि ड्राई फ्रूट्स और सीड्स की तासीर काफी गर्म होती है, ऐसे में क्या इनको प्रेग्नेंसी में खा सकते हैं?
इसको लेकर कई महिलाओं में डाउट रहता है। इस कारण हम आपको आज इससे रिलेटेड कुछ स्टडीज की बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह जान पाएंगी कि क्या प्रेग्नेंसी के समय ड्राई फ्रूट्स खाना अच्छा है या नहीं है।
बच्चे के दिमाग के लिए है अच्छा
साल 2019 में Journal of Epidemiology & Community Health के एक अध्ययन में ये बात सामने आई कि प्रेग्नेंसी में नट्स जैसे बादाम, अखरोट, काजू और सीड्स जैसे चिया या फ्लैक्स आदि को खाने से बच्चे के न्यूरो डेवलपमेंट में हेल्प मिलती है। ऐसा इस कारण होता है क्योंकि इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है। इसके साथ ही ये प्रोटीन और विटामिन ई का भी एक रिच सोर्स हैं, जो ब्रेन फंक्शनिंग को बेहतर करते हैं।
इम्यून सिस्टम होता है मजबूत
साल 2017 के American Journal of Clinical Nutrition की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिन महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के दौरान ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया उनके बच्चों में एलर्जी और अस्थमा का खतरा कम पाया गया। नट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर इम्यून सिस्टम को काफी मजबूत करते हैं।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल और डाइजेशन रहता है सही
National Institutes of Health की रिपोर्ट के अनुसार गर्भावस्था में अखरोट, बादाम, काजू, किशमिश और फ्लैक्स सीड्स खाने से एनर्जी बढ़ती है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और डाइजेशन बेहतर होता है। इसमें विटामिन बी6 भी होता है, जिससे मूड स्विंग्स कम होते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी कुछ रिसर्च पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। कुछ भी प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर्स से परामर्श अवश्य कर लें।
ये भी पढ़ें- टॉक्सिक रिलेशनशिप की पहचान हैं ये आदतें, दिखें तो कर लें ‘नमस्ते’!