मेकअप करते समय कई महिलाओं को काफी परेशानी आती हैं। चाहे सही लिपस्टिक, ब्लश या फाउंडेशन शेड चुनने की बात हो, क्योंकि मेकअप करने का मतलब ही होता है सबसे अलग और सुंदर दिखना। ब्यूटी मार्केट में मेकअप के ढेरों ऑप्शन उपलब्ध होने के कारण, लोग अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कौन सा ऑप्शन उनके लिए सबसे अच्छा रहेगा। जहां तक मेकअप की बात है, महिलाओं का मेकअप ब्लश के बिना पूरा नहीं होता है। सही ब्लश शेड पूरे मेकअप अट्रैक्टिव बनाता है, इसलिए स्किन टोन के अनुसार ब्लश का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है।
त्वचा की अंडरटोन का क्या है मतलब?
बेदाग, नेचुरल-चमकदार लुक त्वचा की रंगत और अंडरटोन पर डिपेंड करता है। इसके अलावा, त्वचा का अंडरटोन आपके लिए सही ब्लश चुनने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। त्वचा का अंडरटोन स्किन लेयर के नीचे का रंग है जो ये बताता है कि किसी पर रंगों को कैसे दिखता है और इसे प्रभावित करता है। कई बार धूप में ज्यादा देर रहने से स्किन टोन बदल भी जाता है, लेकिन अंदर से आपकी स्किन का रंग वही रहता है।
ये भी पढ़ें- तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे ये 5 फूड, आज से ही डाइट में करें शामिल
गोरी त्वचा
अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा है, तो हो सकता है कि आपकी स्किन का रंग न्यूट्रल या कूल अंडरटोन वाला हो। इस रंगत के लिए फ्रेश पिंक, लाइट पीच और बेरी शेड जैसे ब्लश शेड सही तरीके से मैच होते हैं। साथ ही ये अपके मेकअप लुक को और भी शानदार बनाता है।
मीडियम टोन स्किन
मिडियम टोन स्किन वाली महिलाओं में हार्ट अंडरटोन के साथ ज्यादा टैनिंग होती है। यदि पीच और गुलाबी गुलाबी ब्लश शेड्स के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाए तो ये रंग को और भी अट्रैक्टिव दिखता है।
सांवली स्किन
सांवली त्वचा वाली महिलाओं की त्वचा गर्म होती है और उन पर हॉट कोरल, ब्रिक रेड और गहरे बेरी शेड जैसे ब्लश शेड्स खूबसूरत लगते हैं।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।