---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: 15 अगस्त वीकेंड पर कहां जाएं? ये 6 डेस्टिनेशन बना देंगे ट्रिप यादगार

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें घूमने का काफी शौक होता है, जिसके चलते वे घूमने का प्लान भी बना लेते हैं। इस 15, 16, 17 अगस्त, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और कहीं ट्रिप पर जाने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 11, 2025 13:51

Travel Destination: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय बिल्कुल सही है अपने बैग पैक करने का। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के साथ अगर आप एक-दो दिन की छुट्टी और जोड़ लें तो एक परफेक्ट लॉन्ग वीकेंड ट्रिप का मजा लिया जा सकता है। यह वो मौका है जब आप रोजमर्रा की भागदौड़ से निकलकर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते हैं।

ऊटी

Image Source twitter

ऊटी जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है, तमिलनाडु के नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां की ठंडी जलवायु, चाय बागान, बोटैनिकल गार्डन और नीलगिरी माउंटेन रेलवे इसे एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन बनाते हैं।

---विज्ञापन---

कूनूर

कूनूर, ऊटी से थोड़ी दूरी पर स्थित एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है। यहां की घाटियां, चाय बागान और सिम्स पार्क जैसे आकर्षण इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श बनाते हैं।

भूटान

भूटान को खुशियों की धरती कहा जाता है। यह एक छोटा हिमालयी देश है, जो अपनी संस्कृति, शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां के मठ, पारंपरिक स्थापत्य कला और टाइगर नेस्ट मठ विशेष आकर्षण हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Travel Destination:इन जगहों की सुंदरता देख आप छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर देंगे

ओमान

Image Source twitter

ओमान, रेगिस्तान और समंदर का अनोखा संगम है। यह एक मध्य-पूर्वी देश है जहां रेगिस्तान, ऐतिहासिक किले और खूबसूरत समुद्री तट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

लाओस

लाओस, दक्षिण-पूर्व एशिया का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश है। यह अपनी नदियों, गुफाओं, झरनों और बौद्ध मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। प्राकृतिक और आध्यात्मिक दोनों तरह के पर्यटन के लिए यह जगह बेहतरीन है।

गोकर्ण

गोकर्ण, कर्नाटक में स्थित एक छोटा और शांत शहर है, जो अपने सुंदर समुद्र तटों और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो गोवा जैसी भीड़ से दूर रहकर सुकून चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: घूमने का मन है लेकिन जगह नहीं सूझ रही? ये 5 जगहें कर देंगी दिल खुश

First published on: Aug 11, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें