---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

अमरनाथ यात्रा: इतना मुश्किल है क्यों ये सफर? जानें इसका महत्व

अमरनाथ की यात्रा करने से साधक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। ये एक पवित्र यात्रा होने के साथ-साथ काफी मुश्किल भी मानी जाती है। इस बार ये यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 16, 2025 12:20
Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

अमरनाथ की गुफा में बनने वाले प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों की हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। इन्हें बाबा बर्फानी और अमरेश्वर नाम से भी जाना जाता है। हर साल लोग हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए मुश्किल तीर्थयात्रा तय करते हैं। अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से लगभग 3,978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यह यात्रा काफी मुश्किल होती है। ऐसे में अगर आप भी इस यात्रा का प्लान बना रहे है, तो जानते हैं कि अमरनाथ यात्रा का इतना महत्व क्यों है?

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है और इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा दो रूट- पहलगाम और बालटाल से होगी। लगभग 6 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं। 5 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की 48वीं बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तारीखों की घोषणा की थी। बैठक में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बेहतर करने के कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आपके घर में भी लगी है मां लक्ष्मी की ऐसी फोटो? गलत तस्वीर ला सकती है दरिद्रता

क्यों खास है ये गुफा

पौराणिक कथा के अनुसार, इसी पवित्र गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी, जिसे वहां मौजूद एक कबूतर के जोड़े ने सुन लिया था। कहा जाता है कि वह कबूतर का जोड़ा आज भी गुफा में स्थित है, जो अमर पक्षी के नाम से प्रसिद्ध हैं। यह माना जाता है कि जो भक्त श्रद्धा पूर्वक अमरनाथ की यात्रा और बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं।

---विज्ञापन---

अमरनाथ यात्रा का महत्व

शास्त्रों व पुराणों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा से साधक को 23 तीर्थों के दर्शन करने जितना पुण्य प्राप्त होता है। वहीं बाबा अमरनाथ के दर्शन से काशी में दर्शन का दस गुना, प्रयाग से सौ गुना और नैमिषारण्य से हजार गुना अधिक पुण्य मिलता है। इसके महत्व को देखते हुए यह कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार अमरनाथ यात्रा जरूर करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्ति होते स्वभाव से सरल और धुन के पक्के, मंजिल पाकर ही लेते दम

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 16, 2025 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें