ANI के अनुसार, अमेरिका के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि जो लोग देश की यात्रा पर आ रहे हैं या देश से बाहर जा रहे हैं, या भारत की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें रविवार से पहले वापस आने या 100,000 डॉलर का शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है। 100,000 डॉलर केवल नए धारकों के लिए है, वर्तमान धारकों के लिए नहीं।
LIVE Breaking News in Hindi: आज 20 सितंबर है. आज पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह रोड शो भी किया. समुद्र की समृद्धि नमक प्रोजेक्ट का इनॉग्रल किया, यह समुद्री की समृद्धि प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू होगा. इसके लिए आज सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेंगे.
मणिपुर में आतंकवादियों ने बिष्णुर जिले में अर्धसैनिक बल असम राइफल्स के काफिले को निशाना बनाया है. इस हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं उधमपुर पुलिस ने सपा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की. छापे के दौरान कई महिला व पुरूषों को लिया हिरासत में लिया गया. लगभग 4 घंटे तक पुलिस के जवान व अधिकारियों सपा सेंटर के अंदर रहे मौजूद रहे.
सीबीआई अदालत ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को 4 साल की कैद की सजा सुनाई है.
CBI Court Sentences Branch Manager, Union Bank of India to 4 Years Imprisonment in a Bank Fraud Case pic.twitter.com/39qxEUGatw
— ANI (@ANI) September 20, 2025
अमेरिका द्वारा H1B वीजा को लेकर जारी किए गए नए आदेश को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि हम इससे पड़ने वाले असर का आंकलन कर रहे हैं. आपसी लाभ को ध्यान में रखकर हम इससे पड़ने वाले असर का अध्ययन कर रहे हैं. प्रतिभाओं की आवाजाही से दोनों को लाभ मिलता है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि H1B वीजा पर फैसले से मानवीय संकट पैदा हो रहा है.
PM @narendramodi returns the salute of a young boy in Bhavnagar! 🫡 ❤️ pic.twitter.com/f9v2hgq2Sn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 20, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एच-1बी आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, जब अमेरिका भारत के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है। हमारी विदेश नीति ही कमजोर है। अगर कल को अन्य देश भी ऐसा ही करें तो हमारी तैयारी क्या है? हम दूसरे देशों पर निर्भर होते जा रहे हैं। उर्वरक और तेल के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर हैं।
धौला कुआं (दिल्ली) बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामला में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत कौर की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 24 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने खंभे 65 और 67 से संबंधित सीसीटीवी फुटेज ज़ब्त कर लिए हैं।
पुणे में नासिक हाईवे पर नारायण गांव पर भीषण गैस रिसाव हो गया। गैस ले जा रहे एक वाहन से रिसाव शुरू हुआ। हाईवे पर ट्रैफिक चल रहा था। गैस की गंध चारों ओर फैल गई। अचानक गैस रिसाव होने से दहशत फैल गई। हालांकि प्रशासन ने तुरंत गैस पर काबू पा लिया गया, लेकिन चूंकि गैस रिसाव के दौरान कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे, इसलिए यात्री और स्थानीय नागरिक दहशत में थे।
माधोपुर हैडवर्क्स से आई बाढ़ के जिम्मेदारों पर पंजाब सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक्सईन समेत 3 लोगों को सस्पेंड किया है। पंजाब सरकार ने 25 दिन बाद बाढ़ के कारणों की समीक्षा शुरू करते हुए लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की। सरकार ने बाढ़ कंट्रोल न कर पाने व माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूटने पर जलस्त्रोत विभाग ने गुरदासपुर नहर व ग्राउंड वाटर मंडल गुरदासपुर के एक्सईएन नितिन सूद समेत तीन अधिकारी सस्पेंड कर दिए। अन्य अफसरों में उप मंडल अफसर अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर शामिल हैं। 3 को मुख्य इंजीनियर हेडक्वार्टर चंडीगढ़ भेजा गया है।
जयपुर की सेंट्रल जेल से 2 कैदी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जेल में लगी खिड़की को काटकर बाहर भागे हैं।
गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ पर आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, जिसका उद्घाटन वे स्वयं करेंगे।
झारखंड के हजारीबाग में कुर्मी समुदाय ने अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर महिलाएं और पुरुष रेलवे ट्रैक पर बैठ गई। कई मालगाड़ियां रोक ली गईं।
#watch | Hazaribagh, Jharkhand | Kurmi community holds protests with a demand to be included in the ST category pic.twitter.com/CdKGLXdRib
— ANI (@ANI) September 20, 2025
पीएम मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को भावनगर में उनका रोड शो शुरू हो गया है। इसके बाद वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रोड शो के दौरान लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर और घरों की छत पर चढ़कर पीएम मोदी का स्वागत किया।
#watch | Gujarat | PM Modi conducts a roadshow in Bhavnagar(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/zSRMrA3fwc— ANI (@ANI) September 20, 2025
महालया के पहले ही सीएम ममता बनर्जी 20 सितंबर को सुजीत बोस की श्रीभूमि स्पोर्टिंग एवं हाथीबागान दुर्गापूजा का उदघाटन करेंगी। इसके अलावा कई पूजा पाण्डालों का वर्चुअल उदघाटन भी करेंगी। श्रद्धालु कल शाम से कर दर्शन कर सकेंगे।
यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए तैयारी शुरू हो गई है। 30 सितंबर से मतदाता सूची का संशोधन कार्य शुरू होगा।
अयोध्या के एसएसपी अयोध्या गौरव ग्रोवर ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। बीट कांस्टेबल से लेकर सभी अधिकारी, सभी जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। आयोजन समितियों के साथ विस्तृत बैठकें की गई हैं। त्योहारों को उत्साह के साथ सुरक्षित रूप से मनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
गायक जुबीन गर्ग की मौत पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि सिंगापुर के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गायक जुबीन गर्ग का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा और हम उन्हें घर लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
तमिलनाडु में अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस पर चेन्नई के मरीना बीच पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने किया। भारतीय वॉलीबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी जेरोम विनीथ ने भी इस अभियान में भाग लिया।
दिल्ली पुलिस ऑपरेशन सेल और दक्षिण पश्चिम जिले की टीम ने 3 अवैध अफ्रीकी प्रवासियों को पकड़ा है। इसमें 29 साल के एलोमुनो गेब्रियल निवासी अमाम्ब्रा, नाइजीरिया, 33 साल के चिनेडू पॉलिनस निवासी असबा, नाइजीरिया और 26 साल के सुनुसी सानी निवासी लागोस, नाइजीरिया शामिल हैं। सभी कोडल औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से नए निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई। नाइजीरिया के उच्चायोग, आव्रजन विभागों से निरंतर सत्यापन के बाद, यह पता चला कि वे भारत आए थे लेकिन अपने देश कभी वापस नहीं लौटे। उनके पास कोई वैध वीजा दस्तावेज नहीं थे और उन्होंने अवैध अफ्रीकी प्रवासी होने की बात स्वीकार की। उन्होंने खुलासा किया कि वे शाहपुरा (दिल्ली), गुरुग्राम और नोएडा में अपने कुछ अफ्रीकी दोस्तों के साथ हाउसकीपिंग का काम कर रहे थे।
CM योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला सुनील पकड़ा गया। मथुरा पुलिस जब अरेस्ट करने पहुंची तो पिस्टल लेकर छत पर चढ़ गया। उसे पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि यूपी के मथुरा में सुनील ने पिस्टल दिखाकर CM योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी। मामला जमीन के बैनामे और लोन से जुड़ा है। आरोपी ने कहा कि मेरा मूड खराब हुआ तो खुद मर जाऊंगा और तुमको भी मार दूंगा।
जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने कश्मीर के 7 जिलों (श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां) में 8 स्थानों पर विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। यह तलाशी एक आतंकी अपराध मामले में सक्षम अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के अनुसरण में ली गई।
मध्यप्रदेश में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें अभी तक 4 साधुओं की मौत हो गई।
संवेदनशील इलाका जूनीगढ़ी में नवरात्रि पंडाल में पथराव हुआ। सूत्रों ने बताया कि विशेष समुदाय के भड़के हुए लोगों ने पंडाल को निशाना बनाया। इससे वहां भगदड़ हो गई। जान बचाने के लिए लोग अपने जूते छोड़कर भागे। भड़की भीड़ ने सड़क जाम कर दी। गंभीरता को देखते हुए पुलिस काफिला और वडोदरा शहर पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।
दिल्ली के रोहिणी जिले के बुध विहार थाने के पुलिसकर्मियों और 5 संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बुध विहार एसएचओ करुणा सागर की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे कुल तीन बदमाश गिरफ्तार हो गए। दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश गोगी गैंग से जुड़े हैं। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज गुजरात में पीएम मोदी रोड शो करेंगे, इसके अलावा समुद्र की समृद्धि नमक प्रोजेक्ट का इनॉग्रल करेंगे, यह समुद्री की समृद्धि प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।