दिल्ली पुलिस ऑपरेशन सेल और दक्षिण पश्चिम जिले की टीम ने 3 अवैध अफ्रीकी प्रवासियों को पकड़ा है। इसमें 29 साल के एलोमुनो गेब्रियल निवासी अमाम्ब्रा, नाइजीरिया, 33 साल के चिनेडू पॉलिनस निवासी असबा, नाइजीरिया और 26 साल के सुनुसी सानी निवासी लागोस, नाइजीरिया शामिल हैं। सभी कोडल औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से नए निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई। नाइजीरिया के उच्चायोग, आव्रजन विभागों से निरंतर सत्यापन के बाद, यह पता चला कि वे भारत आए थे लेकिन अपने देश कभी वापस नहीं लौटे। उनके पास कोई वैध वीजा दस्तावेज नहीं थे और उन्होंने अवैध अफ्रीकी प्रवासी होने की बात स्वीकार की। उन्होंने खुलासा किया कि वे शाहपुरा (दिल्ली), गुरुग्राम और नोएडा में अपने कुछ अफ्रीकी दोस्तों के साथ हाउसकीपिंग का काम कर रहे थे।
LIVE Breaking News in Hindi: आज 20 सितंबर है. आज पीएम मोदी गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. समुद्र की समृद्धि नमक प्रोजेक्ट का इनॉग्रल करेंगे, यह समुद्री की समृद्धि प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू होगा. इसके लिए आज सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेंगे.
मणिपुर में आतंकवादियों ने बिष्णुर जिले में अर्धसैनिक बल असम राइफल्स के काफिले को निशाना बनाया है. इस हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं उधमपुर पुलिस ने सपा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की. छापे के दौरान कई महिला व पुरूषों को लिया हिरासत में लिया गया. लगभग 4 घंटे तक पुलिस के जवान व अधिकारियों सपा सेंटर के अंदर रहे मौजूद रहे.
CM योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला सुनील पकड़ा गया। मथुरा पुलिस जब अरेस्ट करने पहुंची तो पिस्टल लेकर छत पर चढ़ गया। उसे पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि यूपी के मथुरा में सुनील ने पिस्टल दिखाकर CM योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी। मामला जमीन के बैनामे और लोन से जुड़ा है। आरोपी ने कहा कि मेरा मूड खराब हुआ तो खुद मर जाऊंगा और तुमको भी मार दूंगा।
जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने कश्मीर के 7 जिलों (श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां) में 8 स्थानों पर विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। यह तलाशी एक आतंकी अपराध मामले में सक्षम अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के अनुसरण में ली गई।
मध्यप्रदेश में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें अभी तक 4 साधुओं की मौत हो गई।
संवेदनशील इलाका जूनीगढ़ी में नवरात्रि पंडाल में पथराव हुआ। सूत्रों ने बताया कि विशेष समुदाय के भड़के हुए लोगों ने पंडाल को निशाना बनाया। इससे वहां भगदड़ हो गई। जान बचाने के लिए लोग अपने जूते छोड़कर भागे। भड़की भीड़ ने सड़क जाम कर दी। गंभीरता को देखते हुए पुलिस काफिला और वडोदरा शहर पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।
दिल्ली के रोहिणी जिले के बुध विहार थाने के पुलिसकर्मियों और 5 संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बुध विहार एसएचओ करुणा सागर की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे कुल तीन बदमाश गिरफ्तार हो गए। दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश गोगी गैंग से जुड़े हैं। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज गुजरात में पीएम मोदी रोड शो करेंगे, इसके अलावा समुद्र की समृद्धि नमक प्रोजेक्ट का इनॉग्रल करेंगे, यह समुद्री की समृद्धि प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।