---विज्ञापन---

ताजा खबर

IND vs SA: भारतीय सरजमीं पर कैसा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड? जानें टेस्ट में किसका पलड़ा है भारी

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है. सीरीज शुरू होने से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के बीच कैसा हेड टू हेड रिकॉर्ड.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 11, 2025 16:43
India vs South Africa
India vs South Africa

India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम मानी जा रही है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी.

वहीं, अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की थी. ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. सीरीज शुरू होने से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड.

---विज्ञापन---

भारत-साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1992-93 में हुई थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 16 बाइलेट्रल टेस्ट सीरीज खेले जा चुके हैं. इसमें से भारतीय टीम ने सिर्फ 4 में जीत हासिल की है, जबकि प्रोटियाज टीम ने 8 बार बाजी मारी है. वहीं, चार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

दोनों टीमों के बीच ओवरऑल अभी तक कुल 44 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 में भारत ने बाजी मारी है, जबकि 18 मुकाबलों में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. आंकड़ों के हिसाब से टेस्ट में साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

---विज्ञापन---
  • टेस्ट मैच – 44
  • भारत – 16
  • साउथ अफ्रीका – 18
  • ड्रॉ – 10

भारत में साउथ अफ्रीका का खराब प्रदर्शन

हालांकि, भारतीय धरती पर साउथ अफ्रीका का टेस्ट में रिकॉर्ड बहुत ही खराब है. अफ्रीकी टीम ने अभी तक भारत में कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज की है, जबकि 11 मैचों में उसे करारी हार झेलनी पड़ी है. वहीं, तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. अफ्रीकी टीम ने भारत में आखिरी बार 15 साल पहले 2010 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. यानी घरेलू सरजमीं पर भारत का दबदबा देखने को मिला है और यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: श्रेयस अय्यर बाहर! तो कौन करेगा नंबर-4 पर बल्लेबाजी? रेस में ये 2 खिलाड़ी

IND vs SA: दोनों टीमों का टेस्ट स्क्वॉड

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

ये भी पढ़ें-IND vs SA: टेस्ट सीरीज पर मियां भाई ने तोड़ी चुप्पी, मिशन WTC फाइनल के लिए कर दिया बड़ा ऐलान 

First published on: Nov 11, 2025 04:40 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.