---विज्ञापन---

ताजा खबर

Hindi Diwas 2025 Wishes: शान हमारी हिंदी, पहचान हमारी हिंदी… सभी को भेजिए हिंदी दिवस की खास शुभकामनाएं

Hindi Diwas Messages: भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. अगर आप भी अपने लोगों के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग शुभकामना संदेश के बारे में जिसे आप अपने यार-दोस्तों को भेज सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 17:43
हर साल 14 सिंतबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. Image Source Freepik
हर साल 14 सिंतबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. Image Source Freepik

Hindi Diwas 2025 Wishes: भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां हिंदी लोगों की पहली भाषा है. बच्चे के जन्म के बाद से ही सबसे पहले उसको हिंदी बोलना सिखाया जाता है. इसके साथ ही आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी या अन्य भाषा को महत्व देते हैं ऐसे में हिंदी के महत्व को बढ़ाने के लिए, हिंदी साहित्य के विकास के लिए और हिंदी भाषा के सम्मान के लिए हर साल 14 सिंतबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. यहां आपके लिए ऐसे शुभकामना संदेश (Hindi Diwas Messages) दिए गए हैं जिन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भी भेज सकते हैं.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | Hindi Diwas Wishes

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी.

---विज्ञापन---

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

कबीर का गायन है हिंदी

---विज्ञापन---

कबीर का गायन है हिंदी
सरल शब्दों में कहा जाए
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हम सब का अभिमान है हिन्‍दी
भारत देश की शान है हिन्‍दी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- Hindi Diwas Speech: हर साल 14 सितंबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, स्कूल में दें यह भाषण

First published on: Sep 13, 2025 05:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.