---विज्ञापन---

ताजा खबर

क्या वेस्टइंडीज भी करने वाली है न्यूजीलैंड की तरह भारत दौरे पर बड़ा धमाका? सिर्फ एक सलाह से बदलेगी कहानी …

India vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आने वाली है, जहां पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए कैरिबियाई टीम ने स्पेशल तैयारी की है। टीम के हेड कोच को लगता है कि वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भारत में बड़ा खेल करने वाली है. मुख्य कोच ने बड़ा बयान देकर अपनी मंश स्पष्ट कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 18:10

India vs West Indies: न्यूजीलैंड ने साल 2024 में भारत का दौरा किया था. तीन मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज में शायद ही किसी ने सोचा था कि कीवी टीम घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को हराएगी. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से सीरीज में करारी मात देकर टीम इंडिया के सपने को चकनाचूर कर दिया. अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भी न्यूजीलैंड की तरह ही भारत में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है. वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने अपनी टीम को हिदायत देते हुए न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया है.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने दिया बड़ा बयान

सैमी को लगता है कि जिस तरह से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। ठीक उसी तरह वेस्टइंडीज की टीम भी भारत को मात देने में सफल हो सकती है. सैमी ने कहा कि हम निश्चित रूप से जीतने की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेंगे. न्यूज़ीलैंड ने वहां जाकर अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए. लेकिन फिर, यह समझना जरूरी है कि न्यूजीलैंड ने उन परिस्थितियों में क्या किया और अपने खिलाड़ियों के साथ भी वैसा ही करने की कोशिश करनी चाहिए.

---विज्ञापन---

सैमी को वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पेस बॉलिंग ऐसी है जो दुनिया के किसी भी मैदान पर असरदार साबित हो सकती है. हमारे पास अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं. शमर जोसेफ तेज और स्किडी हैं. जयडेन गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं और उनका फ्रंट फुट बहुत मजबूत है. अल्जारी जोसेफ की लंबाई उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस दिलाती है.

2 टेस्ट मैचों की होनी है सीरीज

2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टउंडीज क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के बाद भारत आएगी. पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है. भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए मोहम्मद नबी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

First published on: Sep 19, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.