---विज्ञापन---

ताजा खबर

इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone बेचने वाला गिरोह बेनकाब, दिल्ली ऐप स्टोर के फर्जी पेज पर करता था बुकिंग

Cheap iPhones selling on Instagram Gang exposed: सस्ते दामों पर iPhone बेचने का झांसा देकर इंस्टाग्राम पर लोगों को ठगने वाला गिरोह दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ ज़िले की साइबर क्राइम टीम ने बेनकाब किया है. आरोपी हरियाणा के हिसार ज़िले के कलिरावन गांव का रहने वाला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 26, 2025 16:32
delhi cyber crime

Cheap iPhones selling on Instagram Gang exposed: इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone बेचने वाला गिरोह दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ ज़िले की साइबर क्राइम टीम ने बेनकाब किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन (उम्र 19 साल) है, जो हरियाणा के हिसार ज़िले के कलिरावन गाव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंस्टाग्राम पर “delhi_apple_store0” नाम से एक फेक पेज बनाया हुआ था, जहां वो सस्ते दामों में आईफोन बेचने का झांसा देता था.

100 रुपये में बुक किया था आईफोन 16 प्रो

शिकायतकर्ता ने आईफोन 16 प्रो बुक करने के लिए पहले 100 रुपये दिए और फिर वॉरंटी, बॉर्डर टैक्स, शिपिंग और सिम एक्टिवेशन जैसे बहानों से 29 UPI ट्रांजेक्शन्स में कुल ₹65,782 रुपये ठग लिए गए. इसके बाद आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया. जांच के दौरान साइबर पुलिस ने आरोपी का लोकेशन हिसार के कलिरावन गांव में ट्रेस किया, जो साइबर ठगी का हब माना जाता है. पुलिस टीम ने रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद अमन को धर दबोचा. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अमन और उसके साथी अब तक करीब 8 से 9 लाख रुपये की साइबर ठगी कर चुके हैं.

---विज्ञापन---

क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल की बड़ी कार्रवाई

वहीं, एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सरिता विहार इलाके में हुई दिनदहाड़े हमले की वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला किया था और वारदात के बाद फरार हो गया था. 24 अक्टूबर की दोपहर सरिता विहार के आली गांव के पास एक व्यक्ति पर सड़क पर ही लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया.

पीड़ित रघुराज सिंह अपनी कार से लाजपत नगर जा रहे थे, तभी दो लोग बाइक पर आए और गाड़ी के सामने रोक लिया. बाइक सवार में से एक व्यक्ति, मोहित नाम का युवक, कार की विंडशील्ड पर रॉड से वार करने लगा. जब रघुराज कार से बाहर निकले, तो आरोपी ने उनके घुटने पर वार किया और धमकाते हुए मारपीट करता रहा. वहां मौजूद एक महिला और रिक्शा चालक ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 26, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.