---विज्ञापन---

ताजा खबर

Bihar Chunav Date 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगी वोटिंग, देखें विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को काउंटिग होगी. इसके साथ ही 8 सीटों पर उपचुनाव होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 6, 2025 17:47

Bihar Second Phase Voting Assembly Constituencies: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को काउंटिग होगी. इसके साथ ही 8 सीटों पर उपचुनाव होगा. दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को चुनाव होंगे.

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार चुनाव का शेड्यूल जारी किया. जिसके तहत बताया गया कि चुनाव का गजट नोटिफिकेशन कब जारी होगा और नामांकन की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी? आइए अब जानते हैं कि दूसरे चरण में 11 नवंबर को किन-किन सीटों पर मतदान होगा?

---विज्ञापन---

 दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?

दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें वाल्मीकि नगर 2 2 रामनगर (अनुसूचित जाति) 3 3 नरकटियागंज 4 4 बगहा, लौरिया, नौनतान, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (अनुसूचित जाति), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा (अनुसूचित जाति), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, विस्फी, मधुबनी, राजनगर (अनुसूचित जाति), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा में वोट डाले जाएंगे.

वहीं, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (अनुसूचित जाति), फोर्ब्सगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कसब, बनमनखी (अनुसूचित जाति), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्रणपुर, मनीहारी (अनुसूचित जनजाति), बरारी, कोरहा (अनुसूचित जाति), बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (अनुसूचित जाति), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, ढोरैया (अनुसूचित जाति), बांका, कटोरिया (अनुसूचित जनजाति), बेलहर, रामगढ़, मोहानिया (अनुसूचित जाति), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (अनुसूचित जाति), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, करकट, अरवल, कुरथा, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (अनुसूचित जाति), गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा (अनुसूचित जाति), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (अनुसूचित जाति), बाराचट्टी (अनुसूचित जाति), बोधगया (अनुसूचित जाति), गया टाउन, टेकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, राजौली (अनुसूचित जाति), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (अनुसूचित जाति), जमुई, झाझा, चकाई में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

---विज्ञापन---

बिहार में कितनी है कुल मतदाताओं की संख्या?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कुल मतदाता 7.42 करोड़ हैं. 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं. 14 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. इस बार नई व्यवस्था की गई है, पोलिंग स्टेशन के कमरे के बाहर फोन रखने की व्यवस्था की गई है. जहां वह अपना फोन जमा कर सकते हैं और वोटिंग के बाद वह अपना फोन ले सकते हैं. इस बार चुनाव में कुल 17 नए प्रयोग किये जा रहे हैं. जिसके बाद ये प्रयोग पूरे देश में लागू किए जाएंगे.

नामांकन की तारीख

चुनाव आयुक्त के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन की तारीख 10 अक्टूबर और दूसरे चरण की नामांकन की तारीख 13 अक्टूबर रखी गई है. वहीं, पहले चरण की नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर और दूसरे चरण की 20 अक्टूबर रखी गई है. नामांकन की जांच के लिए पहले चरण की तारीख 18 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर रखी गई है.

यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: कौन-सी कंपनी बनाती है EVM? जानें स्ट्रॉन्ग रूम में जाने से पहले कैसे की जाती है सुरक्षा

मतदान की तारीख

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार, पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर को होंगे और वहीं दूसरे चरण के चुनाव 11 नवंबर को संपन्न कराए जाएंगे.

कब आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे?

बिहार चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे.

बिहार चुनाव में 17 नए प्रयोग शुरू होंगे

चुनाव आयोग ने बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी की है. मतदाताओं की सुविधा के लिए एक केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई है. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी कर मतदाता सूची को सटीक बनाया गया है. पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो जैसी 17 नई पहलें भी शुरू की जा रही हैं. वर्तमान 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इस समय सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी.

बिहार में की गई SIR की प्रक्रिया- ज्ञानेश कुमार

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार में इस बार एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया की गयी और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव न सिर्फ बिहार के मतदाताओं के लिए सुगम होंगे बल्कि शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शी ढंग से मतदान कराएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव लिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 203 सामान्य सीटें हैं, 2 एसटी (ST) और 38 एससी (SC) सीटें हैं.

First published on: Oct 06, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.