बाबा चैतन्यानंद केस में बड़ा खुलासा हुआ है। 17 लड़कियों ने बाबा चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आगरा से बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर को दिल्ली पटियाला कोर्ट में बाबा की पेशी हुई। इस दौरान खुलासा हुआ कि बाबा लड़कियों देशभर में कहां कहां रखता था। बाबा लड़कियों को उत्तराखंड तक ले जाया करता था। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि बाबा लड़कियों को दिल्ली के स्कूल से ले जाकर अल्मोड़ा, गुड़गांव, फरीदाबाद ले जाया करता था। दिल्ली पुलिस ने लड़कियों के बयान के आधार पर कोर्ट में पक्ष रखा है।
पुलिस को मिली 5 दिन की रिमांड
यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे बाबा स्वामी चैत्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पटियाला हाउस कोर्ट ने चैत्यानंद सरस्वती को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। दिल्ली पुलिस आरोपी बाबा चैत्यानंद सरस्वती से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस ने बाबा की 5 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: खुद को UN का एम्बेसडर बताता था चैतन्यानंद, फर्जी विजिटिंग कार्ड से खुला चिट्ठा, फरारी के दौरान बदले 13 होटल
3 फोन 1 आईपैड बरामद
दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया है। बाबा के पास से 3 फोन 1 आईपैड बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने कहा यह मोलेशटेशन का मामला है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें बाबा से पीड़ित लड़कियों का कंफ्रंट करवाना है। यह भी आरोप है कि बाबा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।
यह भी पढ़ें: स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, दिल्ली की 17 छात्राओं ने लेटर में खोले थे छेड़छाड़-शोषण के राज