Asia Cup 2025 PAK vs UAE: एशिया कप 2025 के 10वें मैच में यूएई के खिलाफ एकबार फिर से पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की पोल खुल गई। टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ी सैम अयूब एकबार फिर से बिना खाता खोले आउट हुए। यूएई के 2 गेंदबाजों ने अकेले पूरी पाकिस्तान टीम की हेकड़ी निकाल दी। पाकिस्तान के बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए तरसते दिखे। इन दोनों यूएई के गेंदबाजों ने मिलकर 7 विकेट चटकाए।
जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान फखर ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:-यूएई के बाद अब जापान में बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, फर्जी फुटबॉल टीम का भंडाफोड़, सरेआम पकड़ी गई चोरी
यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जुनैद ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा सिमरनजीत सिंह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान की आधी से ज्यादा टीम को आउट किया।
UAE need 147 to beat Pakistan and make the Super 4s.
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 17, 2025
Back them to pull it off? 🤔#AsiaCup2025 pic.twitter.com/P6tQTatZMX
शाहीन अफरीदी ने बचाई पाक की लाज
19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन था। इसके बाद आखिरी ओर में शाहीन अफरीदी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 146 तक पहुंचाया। शाहीन आखिरी ओवर में 18 रन बनाए थे। जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने एकबार फिर से टीम को निराश किया।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: क्या मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक टीम से मांगी माफी? पीसीबी ने किया दावा