दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर पर भीषण जाम लगा हुआ है।
#watch | Traffic congestion witnessed at Moolchand flyover in Delhi amid the Diwali rush, ahead of the festival on 20 October. pic.twitter.com/ZkB6KITKI5
— ANI (@ANI) October 17, 2025
---विज्ञापन---
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Update: नमस्कार, आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज फिर फिलीपींस की धरती भूकंप को जोरदार झटकों से कांप गई, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई. वहीं पेरू में Gen-Z का हिंसक प्रदर्शन जारी है, क्योंकि वे राष्ट्रपति जोस जेरी की नीतियों के खिलाफ हैं. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. दूसरी ओर, श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिणी अमरसूर्या आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा आज 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार की देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ…
रोपड़ के डीआईजी HS भुल्लर को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया. रोपड़ के डीआईजी HS भुल्लर को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया. मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी. DIG हरचरण सिंह के पास से 7.5 Crores नगद बरामद किया गया। और 2.5 सोना बरामद किया गया हैं.
दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर पर भीषण जाम लगा हुआ है।
#watch | Traffic congestion witnessed at Moolchand flyover in Delhi amid the Diwali rush, ahead of the festival on 20 October. pic.twitter.com/ZkB6KITKI5
— ANI (@ANI) October 17, 2025
#watch | Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath meets Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and extends Diwali greetings. pic.twitter.com/bcHxCVh3oE
— ANI (@ANI) October 17, 2025
कफ सिरप से होने वाली मौतों पर भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा है कि हमें एक नया नियामक ढांचा बनाना होगा, जो वर्तमान में विकसित हो रही व्यवस्था को ध्यान में रखे, क्योंकि भारत को दुनिया की भावी वैश्विक फार्मेसी के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार को गुणवत्ता विश्लेषण और पर्यवेक्षण पर विचार करना चाहिए। आज, राज्य के वित्त मंत्री मोदी की केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे, और तमिलनाडु की तुलना उत्तर प्रदेश से करते रहे..."
बस्तर के महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मौजूदा घटनाक्रम से संकेत मिलता है कि माओवादी संगठन काफी कमज़ोर हुआ है। आंतरिक संघर्ष और विवाद काफी हैं। इन परिस्थितियों में, माओवादी संगठन अपनी अंतिम सांसे ले रहा है और हम बहुत जल्द इसका सफाया सुनिश्चित करेंगे। हमारी कार्रवाई जारी है। बस्तर संभाग के अंतर्गत अधिकांश क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। कुछ कैडरों की आवाजाही की जानकारी मिली है। हम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमारे पास एक कार्य योजना है और हम उस योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे, हमारी टीम बहुत मजबूत है। हम बस्तर संभाग और अन्य क्षेत्रों से भी नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं विषय से भटकना नहीं चाहता। मैं चर्चा को संवेदना व्यक्त करने और असम के लोगों को यह बताने से नहीं भटकाना चाहता कि हम जुबीन गर्ग से प्यार करते हैं। हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। लेकिन सबसे पहले, हम पारदर्शिता और न्याय चाहते हैं। सिंगापुर में जो हुआ, असम में हर किसी को यह पता होना चाहिए। और यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है।"
रोपड़ के डीआईजी HS भुल्लर को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया. रोपड़ के डीआईजी HS भुल्लर को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया. मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी. DIG हरचरण सिंह के पास से 7.5 Crores नगद बरामद किया गया। और 2.5 सोना बरामद किया गया हैं.
राजा वड़िंग का AAP सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजा वड़िंग ने कहा कि AAP का पंजाब मॉडल अब जनता की जमीनें बेचने तक पहुंच गया है. पहले किसानों की जमीन हड़पने के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी लाई गई और अब सरकारी संपत्तियां बेचकर फंड जुटाया जा रहा है. एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 26 सरकारी जमीनों को बेचने या पट्टे पर देने के लिए बैठक बुलाई है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप आज अचानक ठप हो गई. इस वजह से ऑनलाइन टिकट बुक करने में लाखों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. बताया गया है कि समस्या सर्वर प्रॉब्लम के कारण आई थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य के 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों (19 AK-47, 23 INSAS राइफल आदि) के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके बाद अबूझमाड़ नक्सल मुक्त हो गया है. अब नक्सलियों को नई जिंदगी शुरू करने में मदद की जाएगी.
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रह चुकी रजिया सुल्ताना के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि अभी तक अकील अख्तर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस की जांच में दवा का ओवरडोज मौत का कारण बताया जा रहा है. मुस्तफा परिवार हरियाणा के पंचकूला स्थित मनसा देवी सेक्टर-4 में रहता है. मृतक का शव पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है.
राजस्थान के जयपुर जिले के नेवटा में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है. धमकी भरा ईमेल आने की सूचना मिलते ही स्कूल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस, एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर आकर सर्च ऑपरेशन चलाया. छात्रों और स्टाफ को तुरंत स्कूल से सुरक्षित बाहर निकालकर पूरा कैंपस खाली कराया गया.
राजस्थान के कुचामन में 7 अक्टूबर को बाइक एजेंसी मालिक की हत्या करने वाले रोहित गोदारा गैंग के 3 बदमाशों को फूलबागन के पूर्वांचल आवासन से दबोचे गया. एक की तलाश अब भी जारी है. एक-एक लाख का इनाम था. राजस्थान लाने के लिए टीम कोलकाता जा रही है.
पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने वीरवार को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था. आज भुल्लर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले उनका मेडिकल करवाया गया.
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की. पहले तो परिवार ने मिलने से इनकार कर दिया, फिर राहुल गांधी ने किसी तरह उसने बात की और फिर मीडिया से कहा कि कुछ दिन पहले हरियाणा में एक दलित अफसर ने आत्महत्या की थी. मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं. अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया है और लग ऐसा रहा है कि यह लोग अपराधी हैं. इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है, जबकि यह लोग केवल न्याय मांग रहे हैं.
#watch | Fatehpur, UP | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "A Dalit officer committed suicide a few days ago. I went there, and today I have come here. The family did not commit the crime. A crime has been committed against them, and it seems as if they are the criminals. They are… https://t.co/FDyaVjlCOA pic.twitter.com/W4JzHX70FQ
— ANI (@ANI) October 17, 2025
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आज एक स्कूल की वैन पलट गई. हादसे में 10 छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हादसा सुरेवाडा इलाके में पुलिस के पास तब हुआ, जब वैन कारधा से मांडवी की ओर बच्चों को लेकर जा रही थी. वैन सावित्रीबाई फुले स्कूल के छात्रों की है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता होगी. अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आज पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करेगा.
इजिप्ट के विदेश मंत्री डॉ बदर आज दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वे दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, जिसके दौरान पहले दिन उन्होंने इंडिया इजिप्ट स्ट्रेटेजिक डायलॉग में हिस्सा लिया. आज होने वाली उच्चस्तरीय बैठक दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा और व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, तथा क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित है.
ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज शुक्रवार को महापंचायत बुलाई है. सूरजपुर मुख्यालय में महापंचायत होगी. वहीं यह महापंचायत सर्किल रेट में वृद्धि, 64.7% मुआवजा, 10% प्लॉट ,एयरपोर्ट के विस्थापित गांवों की विस्थापन नीति में संशोधन, जेवर टोल फ्री, युवाओं के रोजगार आदि की मांग को लेकर हो रही है.
श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ हरिणी अमरसूर्या आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत में व्यापार, निवेश, शिक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी. श्रीलंका की प्रधानमंत्री अपने देश की शिक्षा मंत्री भी हैं और वे आज IIT दिल्ली भी जाएंगी, जहां वे शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगी. इसके बाद वह नीति आयोग भी जाएंगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज वाशिंगटन में व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध पर संभावित शांति पहल के साथ-साथ अमेरिका से रक्षा सहयोग पर चर्चा करना था. अमेरिका ने पहले कहा था कि वह यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइल देगा, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता के बाद ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को मिसाइल नहीं दे सकते, क्योंकि अमेरिका को भी जरूरत है.
पेरू में राष्ट्रपति जोस जेरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लिमा में कांग्रेस भवन के बाहर भड़की हिंसा में जनरेशन Z का हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसमें बीते दिन एक शख्स की मौत हुई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने देश की राजनीतिक अस्थिरता को और गहरा कर दिया है. प्रदर्शन भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, आर्थिक असुरक्षा और पेंशन सुधारों के खिलाफ किए गए हैं. बता दें कि हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 80 पुलिसकर्मी और 10 पत्रकार शामिल हैं. वहीं राष्ट्रपति जोस जेरी ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.
फिलीपींस में आज अलसुबह फिर भूकंप के झटके लगे. फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई, वहीं भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 90 किलोमीटर की गहराईमें मिला. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप आने की पुष्टि की, लेकिन भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
न्यूज 24 पर पढ़ें ताजा खबर, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।