रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया.
Aaj Ki Taaza Khabar Live News Update: नमस्कार, आज 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर रहेंगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा आज देश दुनिया की दिनभर की खबरों और घटनाक्रमों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की 5 साल की कारावास की अवधि आज से शुरू होगी, जिसमें उन्हें दो वर्ष सख्त कैद के रूप में काटने होंगे. सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने साल 2007 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी से अपने चुनाव प्रचार के लिए लाखों यूरो लिए थे
अदालत ने सरकोजी को अवैध रूप से चंदा जुटाने की कोशिश के आरोप में दोषी ठहराते हुए भ्रष्टाचार और अवैध वित्त पोषण का मामला करार दिया और 5 साल की सजा सुनाई. सरकोजी साल 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. यह पहली बार है, जब किसी पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में जेल की सजा भुगतनी पड़ रही है.
सोमवार को इंटरनेट सर्विस में तकनीकी खराबी आई, जब अमेजोन वेब सर्विसेज (AWS) में तकनीकी खराबी आई. इससे हजारों वेबसाइट और ऐप प्रभावित हुए. यह समस्या अमेरिका के नॉर्दर्न वर्जिनिया डेटा सेंटर से शुरू हुई थी. इस वजह से Snapchat, Reddit, Disney+, Coinbase, Duolingo, और Canva समेत कई Apps और सेवाओं में रुकावट आई थी.
Amazon.com, Prime Video और Alexa भी अस्थायी रूप से बाधित रही. अमेजन ने बताया कि DNS सिस्टम में आई समस्या से सर्वर ने नेटवर्क एड्रेस पहचानना बंद कर दिया था. खराबी करीब 9 घंटे बाद ठीक हुई. विशेषज्ञों ने कहा कि यह घटना बताती है कि दुनिया की डिजिटल व्यवस्था कुछ बड़ी क्लाउड कंपनियों पर अत्यधिक निर्भर है, जो खतरनाक है. आउटेज से उपभोक्ताओं को हुए आर्थिक नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.
राजस्थान के जोधपुर जिलेके भडासिया फल मंडी में भीषण आग लग गइ है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है. आग लगने का कारण आतिशबाजी की कोई चिंगारी बताई जा रही है, वहीं शॉर्ट सर्किट भी अग्निकांड का एक कारण हो सकता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 4 दिवसीय केरल दौरे पर जाएंगी. राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति आज 21 अक्टूबर की शाम को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी, फिर 24 तक प्रदेश का भ्रमण करेंगी.