---विज्ञापन---

ताजा खबर

Aaj Ki Taaza Khabar: ‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दाब का क्षेत्र’, IMD भुवनेश्वर की निदेशक ने दी जानकारी

Breaking News in Hindi: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का केरल दौरा आज से शुरू हुआ है, जो 4 दिन तक चलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर जाएंगे. वहीं आज शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेंडिंग दोपहर एक बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 22, 2025 01:41
Breaking News
Credit- News24 GFX

Aaj Ki Taaza Khabar Live News Update: नमस्कार, आज 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा आज देश दुनिया की दिनभर की खबरों और घटनाक्रमों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:21 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: लखनऊ के राधा कृष्ण मंदिर में जलाए गए सवा लाख दीप

लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राधा कृष्ण मंदिर में सवा लाख दीप जलाए गए।

20:46 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: क्या ग्रीन पटाखों से भी प्रदूषण होता है? कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला

कांग्रेस राज्यसभा सांसद राज्जीब शुक्ला ने दीपावली के बाद दिल्ली में फैले प्रदुषण पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि दिल्ली में प्रदूषण 500 AQI पार कर गया है । कहा था ग्रीन पटाखे चलेंगे । क्या ग्रीन पटाखों से भी प्रदूषण होता है?

20:13 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: हरचरण सिंह भुल्लर को पुलिस विभाग से निलंबित करने के आदेश जारी

रिश्वतखोरी के मामले में मैंने रोपड़ के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को पुलिस विभाग से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में नामजद व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पद पर हो, का बिल्कुल भी समर्थन नहीं किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की हर तरह की रिश्वतखोरी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

19:56 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दाब का क्षेत्र', IMD भुवनेश्वर की निदेशक ने दी जानकारी

ओडिशा: बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जिसके तीव्र होकर एक अवदाब में बदलने की संभावना है. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दाब का क्षेत्र आज उसी क्षेत्र में एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बन गया है और इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला है, कल दोपहर तक पश्चिम की ओर बढ़ने और तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक अवदाब में बदलने की संभावना है. इसके उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और अगले 24 घंटों के दौरान और तीव्र होने की संभावना है. इसका ओडिशा या ओडिशा तट पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा."

17:54 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'देश के बहुसंख्यकों का अपमान', अखिलेश यादव के दीपावली वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार

उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुरादाबाद में कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगी आजम खान द्वारा दिए गए बयान उनकी विकृत मानसिकता और देश के बहुसंख्यकों का अपमान करने के तरीके का प्रतीक हैं. अखिलेश यादव कहते हैं कि उजाले के बाद अंधेरा अच्छा नहीं होता, जबकि असली अंधेरा उनकी सोच में है. आजम खान का यह बयान कि जो लोग दीये जला रहे हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं, निश्चित रूप से आपत्तिजनक है. सपा नेताओं के बयानों से उनके अंदर के नकारात्मक एजेंडे और राजनीति का पता चलता है.

17:07 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पंजाब CM भगवंत मान का फेक वीडियो का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

पंजाब के CM भगवंत मान का फेक वीडियो बनाकर छवि खराब करने की कोशिश की गई। आरोपी उनके गृह क्षेत्र का है, जिसकी पहचान जगमन समरा निवासी संगरूर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

आरोपी इस समय ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहा है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह वीडियो कैसे तैयार किया गया।

15:59 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 31 के पास लगी आग

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में मामूली आग लगने की खबर मिली है. नर्मदा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 19 और राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 में आग लगने की खबर है. दोपहर 2.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया.

14:22 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली में पटाखे फोड़ने के विवाद में हत्या

दिल्ली में पटाखे फोड़ने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. वारदात शाहबाद डेयरी में अंजाम दी गई. मृतक की पहचान सीतांबर प्रसाद उर्फ दिलीप पुत्र सिकंदर सिंह के रूप में हुई, जिसे सीने में दाईं तरफ चाकू घोंपा गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पीड़ित पर 3-4 लोगों ने बहाने से घर के बाहर बुलाकर हमला किया. हमलावरों ने सीतांबर के भाइयों दीपक और संदीप की पिटाई भी की थी.

14:06 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भारत सरकार खरीदेगी 7 BMW कारें

भारत के लोकपाल कार्यालय ने 7 BMW कार खरीदने के लिए टेंडर निकाला है. 16 अक्टूबर को टेंडर निकाला गया है और इसकी आखिरी तारीख 6 नवंबर रखी गई है. BMW 3 Series Li की 7 कार खरीदने का टेंडर निकाला गया है.

13:29 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ग्रेटर नोएडा ने सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट

ग्रेटर नोएडा में महिला ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की है. महिला ने गार्ड को जमकर थप्पड़ मारे और बाहर सड़क तक खींच लाई. मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जो 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. गार्ड की शिकायत के बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दनकौर थाना क्षेत्र की प्रेसिथम सोसाइटी की घटना है.

12:35 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ग्रेटर नोएडा में चाचा-भतीजे की हत्या

ग्रेटर नोएडा में नाली के झगड़े में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. फिर एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इसमें चाचा-भतीजे समेत एक अन्य युवक घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी थार और स्विफ्ट कार से भाग निकले.लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया.

11:51 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बिहार में युवक की गोली मारकर हत्या

गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागी मोहल्ले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. बैरागी मोहल्ले में रहने वाले डिप्टी मेयर के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद के बेटे को अपराधियों ने गोली मारी है. 6 गोलियां युवक को मारी गई हैं, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. गया के सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है. सीसीटीवी में गोली चलाने वाले की तस्वीर कैद हो गई है.

11:20 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: असरानी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर एक्टर असरानी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि गोवर्धन असरानी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वे एक प्रतिभाशाली कलाकार थे, जिन्होंने अलग-अलग पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में विशेष रूप से आनंद और हंसी का संचार किया. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

10:51 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में 640 लोग गिरफ्तार

काली पूजा की रात, जहां एक ओर पूरे पश्चिम बंगाल में उत्साह का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कस दिया. 20 अक्टूबर को कुल 640 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 183 लोग अवैध पटाखे फोड़ने के आरोप में पकड़ा गया. 6 लोग जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए और 451 लोगों को अव्यवस्थित व्यवहार यानी डिसऑर्डरली कंडक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया.

सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बड़ी मात्रा में जब्ती भी की गई है. पुलिस ने 852.45 किलो अवैध पटाखे और 68.4 लीटर अवैध शराब जब्त की. वहीं ट्रैफिक विभाग की ओर से भी सख्त कार्रवाई की गई. 882 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए. इनमें से 180 लोग बिना हेलमेट सवारी कर रहे थे. 331 हेलमेट के बिना बाइक चलाने, 116 लोग रैश ड्राइविंग में और 99 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़े गए.

10:03 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: नक्सलवाद पर राजनाथ सिंह का बयान

दिल्ली में पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद पर बात की. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद लंबे समय से भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. पुलिस, CRPF, BSF, अर्धसैनिक बलों, जिला प्रशासन और राज्य सरकार का सहयोग सराहनीय है. उम्मीद है कि अगले साल तक भारत नक्सलवाद मुक्त देश बन जाएगा.

09:15 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: उत्तर 24 परगना में कारखाने में लगी आग

उत्तर 24 परगना के खड्दाह के रंग बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए दमकलव विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

08:30 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया.

08:07 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: आज से शुरू होगी निकोलस सरकोजी की सजा

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की 5 साल की कारावास की अवधि आज से शुरू होगी, जिसमें उन्हें दो वर्ष सख्त कैद के रूप में काटने होंगे. सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने साल 2007 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी से अपने चुनाव प्रचार के लिए लाखों यूरो लिए थे

अदालत ने सरकोजी को अवैध रूप से चंदा जुटाने की कोशिश के आरोप में दोषी ठहराते हुए भ्रष्टाचार और अवैध वित्त पोषण का मामला करार दिया और 5 साल की सजा सुनाई. सरकोजी साल 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. यह पहली बार है, जब किसी पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में जेल की सजा भुगतनी पड़ रही है.

07:11 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 9 घंटे इंटरनेट सर्विस में आई खराबी

सोमवार को इंटरनेट सर्विस में तकनीकी खराबी आई, जब अमेजोन वेब सर्विसेज (AWS) में तकनीकी खराबी आई. इससे हजारों वेबसाइट और ऐप प्रभावित हुए. यह समस्या अमेरिका के नॉर्दर्न वर्जिनिया डेटा सेंटर से शुरू हुई थी. इस वजह से Snapchat, Reddit, Disney+, Coinbase, Duolingo, और Canva समेत कई Apps और सेवाओं में रुकावट आई थी.

Amazon.com, Prime Video और Alexa भी अस्थायी रूप से बाधित रही. अमेजन ने बताया कि DNS सिस्टम में आई समस्या से सर्वर ने नेटवर्क एड्रेस पहचानना बंद कर दिया था. खराबी करीब 9 घंटे बाद ठीक हुई. विशेषज्ञों ने कहा कि यह घटना बताती है कि दुनिया की डिजिटल व्यवस्था कुछ बड़ी क्लाउड कंपनियों पर अत्यधिक निर्भर है, जो खतरनाक है. आउटेज से उपभोक्ताओं को हुए आर्थिक नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

06:22 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जोधपुर की फल मंडी में लगी आग

राजस्थान के जोधपुर जिलेके भडासिया फल मंडी में भीषण आग लग गइ है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है. आग लगने का कारण आतिशबाजी की कोई चिंगारी बताई जा रही है, वहीं शॉर्ट सर्किट भी अग्निकांड का एक कारण हो सकता है.

05:56 (IST) 21 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का केरल दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 4 दिवसीय केरल दौरे पर जाएंगी. राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति आज 21 अक्टूबर की शाम को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी, फिर 24 तक प्रदेश का भ्रमण करेंगी.

First published on: Oct 21, 2025 05:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.