Sarkari Naukri Ki Tiyari: आज के समय में हर युवा अपने करियर की शुरुआत कॉर्पोरेट सेक्टर से कर रहा है। हालांकि, उनमें से अधिकतर युवाओं का सपना सरकारी नौकरी हासिल करने का होता है। लेकिन अब सवाल यह पैदा होता है कि 9 से 5 की जॉब से साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे की जाए, क्योंकि जॉब के साथ परीक्षा की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। दरअसल, सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान फोकस, दृढ़ संकल्प और टाइम मैनेजमेंट जैसी शानदार स्किल्स की जरूरत होती है।
अगर आप बैंकिंग सेक्टर, डिफेंस, रेलवे या एसएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां कुछ अहम टिप्स दी गई हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप आपकी परीक्षा की तैयारी और नौकरी के बीच संतुलन बना सकेंगे।
1. ऐसा शेड्यूल बनाएं, जिसे आप रोजाना फॉलो करे सकें
अगर आप अपनी पढ़ाई और जॉब बैलेंस करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक ऐसा शेड्यूल बनाना चाहिए, जिसे आप रोजाना फॉलो कर सकें। आप सबसे पहले यह देख लें कि आप पढ़ाई के लिए कितना समय निकाल सकते हैं। अगर आप 9 से 5 की जॉब करते हैं, तो पढ़ाई के लिए सुबह 1 घंटा और रात में 2 घंटे जरूर निकालें।
इसके अलावा आप वीकेंड का पूरा फायदा उठाएं। आप अपने सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बाटें और हर दिन अलग-अलग विषयों पर ध्यान दें। इससे आप किसी भी कॉन्सेप्ट को बिना किसी प्रेशर के कवर कर पाएंगे।
2. सब्जेक्ट को उनकी अहमियत के हिसाब से प्रेफरेंस दें
जब आपके पास सीमित समय हो, तो जरूरी है कि आप सब्जेक्ट के हिसाब से प्रेफरेंस तय करें। इसके अलावा आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट का एनालिसिस करें ताकि आप यह समझ सकें कि कौन सा सब्जेक्ट ज्यादा महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए अगर परीक्षा में जनरल अवेयरनेस (General Awareness) पर ज्यादा जोर दिया गया है, तो आप उसको ज्यादा समय दें। इसके अलावा आप रोजाना अखबार पढ़ें और करंट अफेयर्स से जुड़े मुद्दों पर अपडेट रहें। इससे आपको उन सभी फील्ड की नॉलेज हो पाएगी, जो परीक्षा पास करने के लिए ज्यादा जरूरी है।
3. काम के घंटों, ब्रेक और ट्रैवल टाइम का सही इस्तेमाल करें
ऑफिस के काम के दौरान पढ़ाई करना सही नहीं है, लेकिन आप ब्रेक के दौरान नोट्स को रिव्यू कर सकते हैं और सिलेबस से जुड़े विषयों के पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिस के आने जाने में लगने वाले समय के दौरान एजुकेशनल वीडियो और न्यूज अपडेट देख सकते हैं। इससे आप अपनी पढ़ाई से हमेशा जुड़े रहेंगे।
इन सभी के अलावा आप स्मार्ट स्टडी टेक्निक अपनाएं सकते हैं। किसी भी कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझने के लिए आप स्मार्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाएं। आप Active Recall और Mind Mapping जैसी टेक्निक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप करंट अफेयर्स पढ़ने के बजाय खुद से ही महत्वपूर्ण सवाल पूछें। इससे आप अपनी तैयारी को परख सकेंगे।
इसके अलावा जैसे अगर आप भूगोल (Geography) की पढ़ाई करते हैं, तो नक्शे और विजुअल एड्स का उपयोग करें। आप इन्हें ऐतिहासिक घटनाओं से जोड़कर अपने माइंड में एक स्टोरी क्रिएट करें। इससे परीक्षा के दौरान आपको महत्वपूर्ण बातें याद रखने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- भारत का इकलौता राज्य, जहां आज तक नहीं चली एक भी ट्रेन, जानें वजह