TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

होटल रूम या वॉशरूम में हिडन कैमरा तो नहीं, तुरंत ऐसे लगाएं पता

Hidden camera identifying tips: लगातार लोगों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के मामले बढ़े हैं। आगरा में कुछ दिन पहले एक लड़की ने आत्महत्या की थी। युवती का अश्लील वीडियो नहाते समय कुछ लड़कों ने बना लिया था। ब्लैकमेलिंग के ऐसे मामले हिडन कैमरों से भी अंजाम दिए जा रहे हैं। इससे बचने के टिप्स आपको पता होने चाहिए।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 19, 2023 09:55
Share :
महिला चेंजिंग रूम में मिला था सीसीटीवी।

Hidden camera identifying tips: लगातार अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग के मामले बढ़ने लगे हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से बड़ी डिमांड की जाती है। कई मामलों में लोग तनाव में आकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। हाल में आगरा में एक लड़की ने सुसाइड की थी। जिसका वीडियो नहाते समय कुछ लड़कों ने बना लिया था। लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था।

वहीं, आईआईटी दिल्ली में भी एक स्वीपर ने कई लड़कियों का वीडियो बना लिया था। महिला बाथरूम में आरोपी ने मोबाइल छिपाया था। न जाने कितने ही केस ऐसे आ रहे हैं। लोगों को पता ही नहीं लगता कि उनका वीडियो बन रहा है। होटलों या वॉशरूम में ऐसी वारदात होती हैं। लेकिन कुछ सीक्रेट ऐसे हैं, जिनसे आप पता कर सकते हैं कि हिडन कैमरा है या नहीं।

यह भी पढ़ें-‘मौसी से मिलना है’…कहकर दो युवक घर में घुसे, चाकू से गोदकर महिला को उतारा मौत के घाट

लोगों को हर जगह अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए। अगर किसी होटल में ठहर रहे हैं, तो वहां पर नोट करें कि कोई असामान्य वस्तु या डिवाइस तो नहीं है। लोग ऐसे ऑब्जेक्ट में कैमरा आसानी से लगा देते हैं। घड़ी, स्मोक डिटेक्टर, रेडियो, शीशा या बिजली के आउटलेट की जांच जरूर करें। हिडन कैमरे को डिटेक्ट करने के लिए कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल करें।

इस डिवाइस में इन्फ्रारेड लाइट होती है, जो हिडन कैमरे का पता लगा लेती है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसे कमरे में ले जाकर ऑन करें। चारों तरफ घुमाने पर यह अलार्म बजा देगी। कई बार कैमरों को वाईफाई से कनेक्ट किया जाता है। लेकिन होटल में ऐसा होने पर हिडन कैमरे का पता लगाया जा सकता है। आपको अपने फोन पर देखना है कि कितने वाईफाई एक्टिव हैं।

लाइट बंद कर करें फोन की टॉर्च ऑन

किसी संदिग्ध नाम के मिलने पर उसकी जांच करें। अगर आपको ये कैमरे की शक्ल में फोन में शो हो रहा है, तो निश्चित रूप से हिडन कैमरा हो सकता है। कमरे में किसी वायरिंग या केबल को भी देख लें। हो सकता है कि ये हिडन कैमरे से जुड़ी हो। कमरे की सभी लाइटों को बंद करने से भी हिडन कैमरे का पता लग सकता है। लाइटें बंद करने के बाद फोन की टॉर्च को ऑन करें।

यह भी पढ़ें-Saumya Viswanathan Murder Case: टैटू से हत्यारों तक पहुंची पुलिस, जिगिशा के क्रेडिट कार्ड से बदमाशों ने की थी शॉपिंग

हो सकता है कि ये रोशनी कैमरे के लैंस से टकरा जाए। कमरे में खड़े होकर किसी को कॉल करके भी कैमरे का पता लगाया जा सकता है। अगर आपका फोन कट रहा है, कोई क्लिक की आवाज आ रही है, तो संभव है कि हिडन कैमरा लगा हो। मिरर से भी पता लगा सकते हैं। अपने सामने कोई कार्ड या अन्य चीज रखें। जिसके बाद मिरर पर टॉर्च मारें। अगर दोतरफा मिरर दिखे, तो हिडन कैमरा हो सकता है।

इसके अलावा आप फिंगर को मिरर पर लगा सकते हैं। अगर फिंगर के बीच गैप न दिखे, तो सावधानी बरतें। अगर आपको कोई भी डाउट हो, तो होटल मालिक से भी बात कर सकते हैं।

First published on: Oct 19, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version