---विज्ञापन---

Success story: 28 लाख सैलरी वाली जॉब छोड़ युवक ने दी UPSC की परीक्षा, पहले ही प्रयास में बना IAS

Success Story: हर इंसान अपने जीवन में मोटी सैलरी और आराम वाली नौकरी चाहती है, लेकिन इसके ठीक विपरीत एक युवक ने 28 लाख सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर यूपीएसपी की तैयारी करने लगा। युवक की मेहनत औक किस्मत दोनों रंग लाई और वह पहले प्रयास में ही IAS बन गया। आज हम अपनी स्टोरी में बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर आयुष गोयल की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 24, 2024 21:38
Share :
Success story, job, UPSC exam, IAS,
युवक ने 28 लाख की सैलरी वाली जॉब छोड़ UPSC की दी परीक्षा।

Success Story: हर इंसान अपने जीवन में मोटी सैलरी और आराम वाली नौकरी चाहती है, लेकिन इसके ठीक विपरीत एक युवक ने 28 लाख सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर यूपीएसपी की तैयारी करने लगा। युवक की मेहनत औक किस्मत दोनों रंग लाई और वह पहले प्रयास में ही IAS बन गया। आज हम अपनी स्टोरी में बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर आयुष गोयल की।

आईएएस आयुष गोयल ने दिल्ली में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आयुष ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.2% अंक हासिल किए, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.2% अंक हासिल किए। 12वीं पास करने के बाद आयुष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद आयुष ने कैट (CAT) की परीक्षा के लिए तैयारी की। कैट में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने केरल के आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) में MBA में एडमिशन ले लिया। आयुष के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, एमबीए करने के बाद आयुष जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी में एक विश्लेषक (Analyst) के रूप में काम करने लगे। उन्हें इस पद पर सालाना 28 लाख रुपये सालाना पैकेज मिल रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Result 2023: बीपीएससी का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, इस लिंक की मदद से करें डाउनलोड

आयुष के पिता सुभाष चंद्र गोयल किराना स्टोर चलाते हैं, जबकि उनकी मां मीरा गोयल एक गृहिणी हैं। आयुष के जीवन में एक कठिन दौर भी आया जब उनको अपनी पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये का लोन लेना पड़ा था। आयुष को नौकरी मिलने पर उनके माता-पिता बहुत खुश थे, लेकिन जह आयुष ने यूपीएससी के लिए नौकरी छोड़ दी तो परिजन बहुत परेशान हो गए। इसके बाद आयुष ने यूपीएससी की बिना कोचिंग के की। आयुष ने इसके लिए पूरे डेढ़ साल तक घर में ही रहकर तैयारी की।

---विज्ञापन---

आयुष यूपीएसपी की तैयारी के लिए कोई कोंचिंग नहीं ली। उन्होंने बताया वो प्रतिदिन दस घंटे इंटरनेट पर वीडियो देखकर और किताबें पढ़कर तैयारी करते थे। जिसका नतीजा यह रहा कि वह अपने पहले प्रयास में ही सफल हो गए। आयुष ने कहा कि उनको इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी ही सफल हो जाएंगे।हालांकि, उनकी तैयारी कुछ ऐसी थी कि उन्होंने इस परीक्षा में 171वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर ली और आईएएस ऑफिसर बन गए। आयुष के आईएएस अधिकारी बनने पर उनके माता- पिता समेत परिजन बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें: IMD Weather Forecast 12 October : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदलेगा मौसम, जानें कहां-कहां होगी बारिश

(http://rxreviewz.com/)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 11, 2023 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें