---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव के कारण SSC ने संशोधित की Delhi Sub-Inspector समेत कई एग्जाम की डेट्स, जानिए नई तारीखें

SSC Exam New Date : देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है। इस चुनाव में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी व्यस्त हैं। ऐसे में इसका प्रभाव एसएससी एग्जाम में देखने को मिला है। एसएससी ने दिल्ली सब इंस्पेक्टर समेत कई परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी की है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 20, 2024 21:04
Share :
SSC Exam Postponed
SSC Exam Postponed

SSC Exam New Date : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रभाव से एसएससी एग्जाम भी बच नहीं पाए हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी की है, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें संशोधित की गई हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के कारण यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक 2024 परीक्षा, एमपीपीएससी पीसीएस राज्य सेवा, एमपीपीएससी वन सेवा परीक्षा, नीट पीजी 2024 एग्जाम जैसे अनेक महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं।

यह भी पढे़ं : यूपी बोर्ड रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो ऐसे बढ़वाएं नंबर, एक-दो सब्जेक्ट में फेल छात्र भी हो सकते हैं पास

SSC ने आगे बढ़ाईं इन परीक्षाओं की तारीखें

SSC ने वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि 19 अप्रैल से 1 जून, 2024 तक होने वाले आम चुनाव और 4 जून, 2024 को मतगणना होने के कारण आयोग ने इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करके संशोधित डेटशीट जारी की है।

यह भी पढे़ं : दिल्ली के एक घर में मिले दो बच्चों के शव, खून से लथपथ पड़ी थी मां, पिता की तलाश कर रही पुलिस

क्र.सं. परीक्षा का नाम  पेपर/परीक्षा का मोड वर्तमान तिथियां  परीक्षा की संशोधित तिथियां
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 पेपर I परीक्षा पेपर-I (CBE) 4, 5, 6 जून 2024 5, 6, 7 जून 2024
2. चयन पद परीक्षा, चरणXII, 2024 पेपर-I (सीबीई) 6, 7, 8 मई 2024 24, 25, 26 जून 2024
3. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 पेपर-I (CBE) 9, 10, 13 मई 2024 27, 28, 29 जून 2024
4. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 पेपर-I (सीबीई) 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, 12 जुलाई 2024

First published on: Apr 20, 2024 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें