---विज्ञापन---

Private सेक्टर में एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां, युवाओं की इस जगह सबसे अधिक डिमांड

NCS Portal New Jobs Update: प्राइवेट सेक्टरों में जॉब्स के मौके अधिक हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल नौकरियों के लिए काफी निजी कंपनियों ने युवाओं से आवेदन मांगे हैं। सरकारी नौकरियों के बजाय प्राइवेट सेक्टरों में काम के अवसर ज्यादा हैं। पिछले साल अप्रैल से इस साल 31 मार्च तक लाखों नौकरियां यहां जेनरेट हुई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 28, 2024 12:21
Share :
Jobs
job search

Employment News: निजी सेक्टरों में अब सरकारी नौकरियों से अधिक जॉब्स युवाओं के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी नौकरियों के लिए सीमित संख्या में आवेदन मांगे जा रहे हैं, लेकिन प्राइवेट सेक्टरों की बात की जाए, तो यहां नौकरियों के लिए युवाओं के पास खूब मौके हैं। ये आंकड़ा श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से उपलब्ध करवाया गया है। इसके नेशनल करियर सर्विस यानी एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने वालीं नौकरियां इस बात की गवाही दे रही है। पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच की अवधि की बात करें, तो एनसीएस पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक जॉब्स के आवेदन निजी कंपनियों की ओर से मांगे गए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें, तो यह आंकड़ा उससे 214 फीसदी तक अधिक है। उस दौरान सिर्फ 35 लाख नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Railway Jobs: उत्तर रेलवे में 10वीं पास की भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 87 लाख 27 हजार से अधिक लोगों ने एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण किया है। पोर्टल की बात करें, तो इसके अनुसार सबसे अधिक जॉब्स बीमा और वित्त सेक्टर में उपलब्ध हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इंश्योरेंस और फाइनेंस कंपनियों ने पोर्टल के जरिए 19 लाख 98 हजार नौकरियों के लिए आवेदन मांगे थे। जबकि 2023-24 के दौरान इन कंपनियों ने 46 लाख 69 हजार नौकरियों के लिए आवेदन मांगे। यह लगभग दोगुना से भी अधिक है।

इन सेक्टरों के लिए करें अप्लाई

शिक्षा, मैन्यूफैक्चरिंग, संचार और आईटी के अलावा कई दूसरे सेक्टरों में प्रोफेशनल्स की काफी अधिक डिमांड है। आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के लिए भी काफी अधिक डिमांड निजी सेक्टरों में देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी देने के लिए ही एनसीएस पोर्टल का शुभारंभ किया था। इस पोर्टल पर 10वीं पास से लेकर पीएचडी पास भी आवेदन कर सकते हैं। इस साल की बात करें, तो अब तक 25 लाख 58 हजार लोग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हालांकि पोर्टल पर कितने लोगों के लिए वैकेंसी भर गई हैं, इसका अंदाजा नहीं लग पाता है।

यह भी पढ़ें: NVS Bharti 2024: नवोदय विद्यालय में TGT और PGT पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

अधिकारी बताते हैं कि कई बार जिन लोगों को जॉब मिल जाती है। वे भी अपना डाटा रिमूव नहीं करते हैं। वे अच्छी नौकरी की तलाश में लगे रहते हैं, जिसके कारण नौकरियों को सटीक आकलन नहीं लग पाता। मंत्रालय एक और एनसीएस पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है। जहां नौकरी देने और पाने वाले के लिए मशीन लर्निंग यानी एमएल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की हेल्प ली जाएगी। मान लीजिए कि कोई बिजली कर्मी की नौकरी के लिए अप्लाई करता है। दोनों सिस्टम की मदद से उसे ये जानकारी दी जाएगी कि कौन सा कोर्स करना बेहतर रहेगा? किस जगह अच्छी और बढ़िया सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है?

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 28, 2024 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें