---विज्ञापन---

नौकरी

UPSC CSE 2026: क‍िन वजहों से बार-बार UPSC स‍िव‍िल एग्‍जाम में फेल होते हैं एस्‍पीरेंट

कई कैंडिडेट्स सोचते हैं क‍ि उनके बार-बार फेल होने का कारण इंटेलिजेंस या डिसिप्लिन की कमी है. बल्‍क‍ि वास्‍तव में उनकी तैयारी का तरीका एग्जाम के पैटर्न और ग्रेडिंग से मेल नहीं खाता. इन 5 गलत‍ियों के कारण उम्‍मीदवार UPSC क्‍ल‍ियर नहीं कर पाते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 22, 2025 21:38
यूपीएससी की तैयारी करने वाले क‍िन गलत‍ियों के कारण स‍िव‍िल सेवा परीक्षा कभी नहीं पास कर पाते हैं.

UPSC 2026 Success Tips: हर साल लाखों बच्चे IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं, फिर भी कई अच्छी तैयारी करने वाले उम्मीदवार सालों तक फुल-टाइम पढ़ाई करने के बाद भी सिविल सर्विसेज परीक्षा क्‍वाल‍िफाई नहीं कर पाते. उनमें से ज्‍यादातर ने सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ा होता है, मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस की होती है, और तैयारी की स्टैंडर्ड सलाह मानी होती है. इसके बावजूद, उनका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं आता.

मेहनत और नतीजों के बीच ये गैप इसलिए है, क्योंकि यह परीक्षा सिर्फ कड़ी मेहनत को सफलता से इनाम देने के लिए डिजाइन नहीं की गई है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि यह टेस्ट करे कि उम्मीदवार परीक्षा के नेचर को कितनी अच्छी तरह समझते हैं, वे सीमित समय को कैसे मैनेज करते हैं और दबाव में सही फैसले कैसे लेते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 10 डेंटल कॉलेजों पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा – NEET में फेल, तो BDS में एडमिशन कैसे?

सिलेबस की खराब समझ:

सिलेबस को समझने के बजाय पूरा करने वाली चेकलिस्ट की तरह माना जाता है. उम्मीदवार टॉपिक को अलग-अलग पढ़ते हैं, जबकि एग्जाम में गवर्नेंस, इकॉनमी, एथिक्स और समाज के बीच कनेक्शन की जरूरत होती है. इस कमी की वजह से मेन्स में कमजोर या सतही जवाब मिलते हैं. हर टॉपिक को सिलेबस के कीवर्ड से जोड़ें और मल्टीपल सब्जेक्ट को जोड़ने वाले इंटीग्रेटेड नोट्स के जरिए उन्हें रिवाइज करें.

---विज्ञापन---

कमजोर प्रीलिम्स अटेम्प्ट स्ट्रैटेजी:
प्रीलिम्स सटीकता और संयम का टेस्ट है. कई उम्मीदवार या तो नेगेटिव मार्किंग को मैनेज किए बिना बहुत ज़्यादा सवाल अटेम्प्ट करते हैं या डर के मारे बहुत कम सवाल अटेम्प्ट करते हैं. मॉक टेस्ट के जरिए बनाई गई, डेटा-आधारित अटेम्प्ट स्ट्रैटेजी बहुत जरूरी है. कट-ऑफ से एक या दो नंबर से चूकना अक्सर खराब रिस्क असेसमेंट का नतीजा होता है, न कि ज्ञान की कमी का. मॉक टेस्ट डेटा का इस्तेमाल करके एक पर्सनलाइज्‍ड अटेम्प्ट रेंज डेवलप करें, पहले सटीकता पर ध्यान दें और अंदाजे वाले अटेम्प्ट्स को खत्म करें.

असरदार आंसर राइटिंग प्रैक्टिस की कमी:
बिना स्ट्रक्चर्ड फीडबैक के आंसर लिखने से बार-बार गलतियां होती हैं. आम समस्याओं में कमजोर इंट्रोडक्शन, उदाहरणों की कमी और खराब निष्कर्ष शामिल हैं. ज्‍यादा नंबर लाने वाले उम्मीदवार सिर्फ लिखने की मात्रा पर नहीं, बल्कि स्पष्टता, स्ट्रक्चर और प्रासंगिकता पर ध्यान देते हुए लगातार अपने जवाबों को बेहतर बनाते हैं.

सवालों के ट्रेंड को नजरअंदाज करना:
सिर्फ पिछले सालों के सवाल पढ़ना काफी नहीं है. कई लोग यह एनालाइज नहीं कर पाते कि सवाल कैसे बनाए जाते हैं और वे क्या पूछते हैं. ओपिनियन-बेस्ड, एप्लीकेशन-ड्रिवन सवालों की तरफ बदलाव साफ दिख रहा है. जो उम्मीदवार इन ट्रेंड्स को समझे बिना तैयारी करते हैं, उन्हें अच्छा स्कोर करने में मुश्किल होती है. एनालाइज करें कि सवालों में क्या पूछा जा रहा है और ऐसे जवाब लिखने की प्रैक्टिस करें जो सीधे सवालों की जरूरतों को पूरा करें.

ऑप्शनल सब्जेक्ट स्कोर कम कर रहा है:
ऑप्शनल सब्जेक्ट फाइनल रैंकिंग तय करने में चुपचाप एक अहम भूमिका निभाता है. उम्मीदवार अक्सर उसी ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनते हैं जिसमें उन्हें लगातार कम नंबर मिलते हैं. ऑफिशियल मार्क पैटर्न दिखाते हैं कि ऑप्शनल सब्जेक्ट में खराब परफॉर्मेंस फाइनल लिस्ट में जगह न बना पाने का एक बड़ा कारण है, खासकर रिपीटर्स के लिए. हर कोशिश के बाद अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के स्कोर का ईमानदारी से आकलन करें और अगर आपकी परफॉर्मेंस एवरेज से कम रहती है तो जल्दी से बदलाव करें.

First published on: Dec 22, 2025 09:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.