---विज्ञापन---

नौकरी

इंतजार खत्‍म, UPPSC PCS प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी, पास हुए या फेल, रोल नंबर से चेक करें

उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं में करियर बनाने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. यूपीपीएससी (UPPSC) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 और ACF/RFO प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. यहां चेक करें.

Author By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Dec 2, 2025 08:03

UPPSC PCS प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने UPPCS मेन एग्जाम 2025 के लिए 11727 कैंडिडेट्स को चुना है. UPPCS 2025 में अभी वैकेंसी की संख्या 930 है. कैंडिडेट्स इसके पोर्टल पर प्रीलिम्स एग्जाम के लिए UP PCS रिजल्ट 2025 लिंक पा सकते हैं. कैंड‍िडेट्स को ये भी ध्यान देना चाहिए कि इसके ल‍िए किसी लॉगिन डिटेल्स की जरूरत नहीं है, क्योंकि UP PCS प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 PDF फॉर्मेट में घोषित किया गया है. वे UPPSC 2025 रिजल्ट PDF में सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के रोल नंबर चेक कर सकते हैं. इस बार प्रीलिम्स एग्जाम 12 अक्टूबर 2025 को हुआ था. यूपीपीएससी (UPPCS) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 के साथ ACF/RFO प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम भी जारी क‍िया है.

कब होगा मेन्‍स एग्‍जाम?

प्रीलिम्स राउंड में चुने गए कैंडिडेट्स अब UPPSC PCS मेन्स एग्जाम 2025 दे सकते हैं. मेन एग्जाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. एक बार रिजल्ट आने के बाद, कैंडिडेट्स को UPPSC PCS मेन्स एग्जाम की तारीख चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. कमीशन ने रिजल्ट के साथ UPPSC 2025 कटऑफ जारी नहीं किया.

---विज्ञापन---

UPPSC PCS 2025 की वैकेंसी 200 से बढ़कर 920 की गई
परीक्षा में शाम‍िल उम्‍मीदवारों के ल‍िए ये भी अच्‍छी खबर है क‍ि आयोग ने पदों की संख्‍या में र‍िकॉर्ड साढ़े चार गुना बढ़ोतरी की है. अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट में कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (PCS) 2025 के पोस्ट 200 से बढ़ाकर 920 कर दिए गए हैं. प्रीलिमिनरी रिजल्ट आने से पहले जारी सभी नए पोस्ट अभी चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे. PCS 2025 के लिए मेहनत से तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के अब प्रीलिमिनरी और मेन दोनों एग्जाम में सफल होने के चांस ज्‍यादा हैं.

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर UPPSC PCS 2025 का पर‍िणाम चेक कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

UPPSC PCS 2025 र‍िजल्‍ट कैसे चेक करें?

  • UPPSC PCS प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड करने के ल‍िए सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • दाईं ओर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पर जाएं
  • UPPSC PCS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • UPPSC रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • रोल नंबर सर्च करें
  • भविष्य के लिए UPPSC रिजल्ट डाउनलोड करें
  • यहां UPPSC 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट PDF डाउनलोड करें

First published on: Dec 02, 2025 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.