---विज्ञापन---

नौकरी

12वीं के बाद इन सरकारी नौकरियों की करें तैयारी, जॉब सिक्योरिटी के साथ मिलेगी जबरदस्त सैलरी

Govt Jobs After 12th: अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और अब सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आप डिफेंस, बैंकिंग, रेलवे और डाक विभाग में उपलब्ध कई नौकरियों के लिए तैयारी कर सकते हैं। इन नौकरियों में जॉब सिक्योरिटी के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 14:59
government jobs after class 12th

Govt Jobs After 12th: कक्षा 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास दो मुख्य विकल्प होते हैं – ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना या सरकारी नौकरी की तैयारी करना। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इनमें डिफेंस सर्विस (NDA), बैंकिंग, रेलवे और डाक विभाग जैसी नौकरियां शामिल हैं। इन नौकरियों में अच्छी सैलरी, जॉब सिक्योरिटी और करियर ग्रोथ के अवसर मिलते हैं। नीचे कुछ प्रमुख सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें 12वीं के बाद किया जा सकता है।

1. डिफेंस फील्ड की नौकरियां (Defence Jobs)
जो छात्र देश की सेवा करना चाहते हैं, वे भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में शामिल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

(क) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: UPSC

योग्यता:
– 12वीं पास (वायुसेना और नौसेना के लिए PCM जरूरी, आर्मी के लिए कोई भी स्ट्रीम)
– उम्र: 16.5 से 19.5 साल

---विज्ञापन---

चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा
2. SSB इंटरव्यू
3. मेडिकल टेस्ट

सैलरी: ट्रेनिंग के बाद 56,100 रुपये प्रति माह

(ख) भारतीय सेना (सोल्जर, टेक्निकल एंट्री)
योग्यता:
– 10वीं/12वीं पास (पोस्ट के अनुसार अलग-अलग)
– उम्र: 17.5 से 23 साल

चयन प्रक्रिया:
1. फिजिकल टेस्ट
2. मेडिकल टेस्ट
3. लिखित परीक्षा (अगर लागू हो)

सैलरी: 21,700 – 69,100 रुपये प्रति माह

(ग) भारतीय नौसेना (सैनिक, आर्टिफिसर अप्रेंटिस)
योग्यता:
– 12वीं पास (PCM अनिवार्य)
– उम्र: 17 से 21 साल

चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल टेस्ट
3. मेडिकल टेस्ट

सैलरी: 21,700 – 69,100 रुपये प्रति माह

(घ) भारतीय वायुसेना (एयरमेन – ग्रुप X & Y)
योग्यता:
– ग्रुप X: 12वीं पास (PCM अनिवार्य)
– ग्रुप Y: 12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से)
– उम्र: 17 से 21 साल

चयन प्रक्रिया:
1. ऑनलाइन परीक्षा
2. फिजिकल & मेडिकल टेस्ट

सैलरी: 26,900 – 40,600 रुपये प्रति माह

2. बैंकिंग और फाइनेंस फील्ड की नौकरियां (Banking & Finance Jobs)

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो कुछ प्रमुख नौकरियां हैं:

(क) SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट)
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

योग्यता:
– 12वीं पास (50% अंकों के साथ, आरक्षित वर्ग के लिए छूट)

चयन प्रक्रिया:
1. प्रीलिम्स परीक्षा
2. मेंस परीक्षा
3. लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट

सैलरी: 30,000 – 35,000 रुपये प्रति माह

(ख) IBPS क्लर्क
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: IBPS

योग्यता:
– 12वीं पास (50% अंकों के साथ)

चयन प्रक्रिया:
1. प्रीलिम्स परीक्षा
2. मेंस परीक्षा
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी: 28,000 – 32,000 रुपये प्रति माह

(ग) भारतीय डाक विभाग (ग्रामीण डाक सेवक – GDS)
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: इंडिया पोस्ट

योग्यता:
– 10वीं/12वीं पास

चयन प्रक्रिया:
– मेरिट आधारित (कोई परीक्षा नहीं)

सैलरी: 12,000 – 29,000 रुपये प्रति माह

3. रेलवे में नौकरियां (Railway Jobs)
भारतीय रेलवे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई नौकरियों की पेशकश करता है।

(क) RRB ग्रुप D
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

योग्यता:
– 10वीं/12वीं पास

चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल और मेडिकल टेस्ट

सैलरी: 18,000 – 25,000 रुपये प्रति माह

(ख) RRB NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी)
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

योग्यता:
– 12वीं पास (कुछ पदों के लिए)

चयन प्रक्रिया:
1. CBT स्टेज 1 एंड 2
2. स्किल टेस्ट (अगर लागू हो)

सैलरी: 19,900 – 35,400 रुपये प्रति माह

(ग) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था: भारतीय रेलवे

योग्यता:
– 10वीं/12वीं पास

चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल और मेडिकल टेस्ट

सैलरी: 21,700 – 25,500 रुपये प्रति माह

First published on: Apr 30, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें