---विज्ञापन---

नौकरी

AI भी नहीं ले पाएगा इन 10 नौकरियों की जगह, बेझिझक इन फील्ड में बनाएं करियर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि इससे आने वाले समय में बहुत सी नौकरियां खत्म हो जाएगी, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप यहां बताई गई 10 नौकरियों में से किसी में भी अपना करियर बना सकते हैं, क्योंकि इन 10 नौकरियों को AI कभी खत्म नहीं कर पाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 14:23
top 10 jobs cannot be replaced by ai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां लोग आज इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि आने वाले समय में AI की वजह से कई नौकरियां खत्म हो जाएंगी। हालांकि, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि आज के समय में किस फील्ड में करियर बनाएं, जिसे भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा रिप्लेस ना किया जा सके, तो यह खबर आपके लिए ही है। आप हमारी इस खबर में उन 10 नौकरियों के बारे में जान सकते हैं, जिन्हे भविष्य में AI द्वारा रिप्लेस नहीं किया जा सकेगा।

1. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स: डॉक्टर, नर्स और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स की भूमिकाएं केवल टेक्निकल नॉलेज तक सीमित नहीं हैं; इनमें मरीजों की देखभाल, सहानुभूति और नैतिक निर्णय शामिल हैं, जो AI के लिए चुनौतीपूर्ण हैं।

---विज्ञापन---

2. टीचर: टीचर केवल ज्ञान का संचार नहीं करते, बल्कि छात्रों के चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों की स्थापना और व्यक्तिगत मार्गदर्शन का कार्य भी करते है, जिसे AI प्रभावी ढंग से नहीं कर सकता।

3. वकील और पुलिस अधिकारी: कानूनी मामलों में जटिल सोच की आवश्यकता होती है। वहीं, पुलिस अधिकारियों को तुरंत निर्णय लेने और सामाजिक संवेदनशीलता की जरूरत होती है, जो AI के लिए कठिन है।

---विज्ञापन---

4. क्रिएटिव आर्टिस्ट: लेखक, फिल्म निर्माता, चित्रकार और डिजाइनर अपनी कला में मानवीय भावनाओं, अनुभवों और सांस्कृतिक संदर्भों को शामिल करते हैं, जिसे AI नहीं समझ सकता।

5. शेफ और कुलिनरी एक्सपर्ट्स: खाना बनाना केवल रेसिपी को फॉलो करना नहीं है; इसमें स्वाद, प्रस्तुति और सांस्कृतिक परंपराओं की गहरी समझ शामिल है, जो AI के लिए कठिन है।

6. साइंटिस्ट और रिसर्चर: इनोवेशन और नई रिसर्च के लिए जिज्ञासा, क्रिएटिविटी और प्रयोग की आवश्यकता होती है, जो AI के वर्तमान क्षमताओं से परे है।

7. काउंसलर और थेरेपिस्ट: मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल को मानसिक समस्या से जूझ रहे शख्स को सहानुभूति देना, उसकी तुरंत सुनवाई करना और उसे सांत्वना देना आवश्यकता होता है, जो AI प्रदान नहीं कर सकता।

8. सोशल वर्कर्स: सामाजिक कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समुदायों के साथ गहराई से जुड़ना, उनकी आवश्यकताओं को समझना और सहानुभूति के साथ समाधान प्रदान करना होता है, जो AI के लिए संभव नहीं है।

9. लीडरशिप पोजिशन: अपने कर्मचारियों से काम कराना और सही समय पर सही निर्णय लेना काफी मुश्किल काम है, जो AI के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।

10. वोकेशनल जॉब्स: मजदूर, पेंटर, प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन जैसे पेशेवरों के काम में शारीरिक कौशल, समस्या समाधान और मानवीय समझ की आवश्यकता होती है, जिसे AI नहीं कर सकता।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें