SSC MTS, Havaldar Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार (SSC MTS & Havaldar) परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के लिए एक नोटिस जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि इस परीक्षा की डिटेल नोटिफिकेशन 30 जून, 2023 को जारी की जाएगी।
नोटिस में कहा है कि, “उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 का नोटिस, जो अस्थायी रूप से 14.06.2023 को जारी होने वाला था, अब 30.06.2023 को जारी होने के लिए री-शेड्यूल किया गया है।“
एसएससी एमटीएस अधिसूचना में, उम्मीदवारों को वैकेंसी की संख्या, एग्जाम और रजिस्ट्रेशन की डेट, पात्रता मानदंड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसे ssc.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन देख सकेंगे और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।
पिछले साल एमटीएस और हवलदार के पदों पर 11409 वैकेंसी निकाली गई थी। इनमें एमटीएस के 10880 और हवलदार के 529 पद थे। एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जून से शुरू होनी थी। अब, अधिसूचना जारी होने के बाद प्रक्रिया 30 जून को या उसके बाद शुरू होगी। टियर I परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित है।