---विज्ञापन---

SSC Result 2022: एमटीएस और हवलदार परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

SSC MTS & Havaldar tier 1 result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को मल्टी टास्किंग (Non-Technical) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, 2021 के परिणाम की घोषणा की है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in पर विवरण देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, पीईटी/पीएसटी और टियर 2 परीक्षाओं के लिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 11, 2022 12:38
Share :
SC Selection Post Phase XI registration
SC Selection Post Phase XI registration

SSC MTS & Havaldar tier 1 result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को मल्टी टास्किंग (Non-Technical) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, 2021 के परिणाम की घोषणा की है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in पर विवरण देख सकते हैं।

आयोग के अनुसार, पीईटी/पीएसटी और टियर 2 परीक्षाओं के लिए कुल 44,590 एमटीएस और 24,570 हवलदार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने परिणामों के साथ विभिन्न राज्यों के लिए राज्य और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं।

---विज्ञापन---

एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम 2021 टियर 1

एसएससी हवलदार परीक्षा परिणाम 2021 टियर 1

---विज्ञापन---

SSC MTS Tier 1 Result 2022: इन स्टेप्स से देखें का रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
  • दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट के सेक्शन पर जाएं।
  • उसके बाद एसएससी एमटीएस और हवलदार टियर 1 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • अब इस पीडीएफ में अपना परिणाम चेक करें।
  • अंत में अपना परिणाम चेक करने के बाद भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

परीक्षा 5 से 26 जुलाई तक देश भर में कई पालियों में आयोजित की गई थी। चूंकि परीक्षा अलग-अलग तिथियों और समय पर आयोजित की गई थी, इसलिए आयोग ने अंतिम परिणाम पर पहुंचने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य कर दिया है। इसके अलावा, दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के सामान्यीकृत अंकों में संबंधों को हल करने के लिए, आयोग ने निम्नलिखित पद्धति का उपयोग किया है।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 08, 2022 01:05 PM
संबंधित खबरें