SSC CGL 2023 registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करेक्शन विंडो
एसएससी सीजीएल 2023 एप्लीकेशन फार्म में सुधार प्रक्रिया के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 7 और 8 मई को ओपन रहेगी। बता दे भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। ऐसे में किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर सही जवाब से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है।
जानें योग्यता
आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी, और अधिकतम आयु सीमा आवेदन किए गए पद के आधार पर अलग हो सकती हैं। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये निर्धारित शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट लागू होगी।
SSC CGL 2023 registration: इन स्टेप्स से भरें फॉर्म
- एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- क्रेडेंशियल दर्ज करके खाते में प्रवेश करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।