---विज्ञापन---

SSC CGL 2022 Result: एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, 36,001 उम्मीदवार हुए क्वालीफाई, यहां चेक करें कट-ऑफ

SSC CGL 2022 final result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शनिवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2022 के अंतिम परिणाम की घोषणा की। कुल 36,001 उम्मीदवारों को उनके द्वारा ऑनलाइन जमा की गई मेरिट-कम-वरीयता के आधार पर विभिन्न विभागों के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है। कुल चयनित उम्मीदवारों में से 3,798 ईडब्ल्यूएस […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 15, 2023 14:41
Share :
SSC CGL 2022 final result declared
SSC CGL 2022 final result declared

SSC CGL 2022 final result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शनिवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2022 के अंतिम परिणाम की घोषणा की। कुल 36,001 उम्मीदवारों को उनके द्वारा ऑनलाइन जमा की गई मेरिट-कम-वरीयता के आधार पर विभिन्न विभागों के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है। कुल चयनित उम्मीदवारों में से 3,798 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के, 5,571 एससी और 2,888 एसटी वर्ग के हैं। कुल 8,337 ओबीसी, 15,407 अनारक्षित उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।

Result Direct Link 

---विज्ञापन---

SSC ने 9 फरवरी, 2023 को CGL 2022 टियर 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा की। टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। आयोग ने परिणाम दस्तावेज़ में पोस्ट-वार रिक्तियों की संख्या, भरी गई रिक्तियों और कट-ऑफ अंकों पर विवरण भी प्रकाशित किया है। एसएससी ने सूचित किया है कि छह प्रतिबंधित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम संसाधित नहीं किए गए हैं और विभिन्न अदालती आदेशों के अनुपालन में 63 उम्मीदवारों को रोक दिया गया है।

63 उम्मीदवारों पर हुई रोक

आयोग ने परिणाम दस्तावेज़ में पोस्ट-वार रिक्तियों की संख्या, भरी गई रिक्तियों और कट-ऑफ अंकों पर डिटेल्स भी जारी किया है। एसएससी ने सूचित किया है कि 6 प्रतिबंधित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम तैयार नहीं किए गए हैं और विभिन्न अदालती आदेशों के अनुपालन में 63 उम्मीदवारों को रोक दिया गया है।

---विज्ञापन---

बदले पैटर्न पर हुई थी भर्ती

सीजीएल-2022 के लिए सितंबर 2022 से आनलाइन आवेदन मांगा गया था। पदों की संख्या 37409 थी। बाद में पद कम हो गए। इन पदों के सापेक्ष देशभर से 31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी टियर- 1 परीक्षा का परिणाम नौ फरवरी 2023 को जारी हुआ। 3.60 लाख अभ्यर्थी टियर वन परीक्षा में सफल हुए। एसएससी ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए 4 चरणों में होने वाली परीक्षा को 2 चरणों में बांट दिया था। टियर-2 की आनलाइन परीक्षा के साथ ही स्किल टेस्ट करवाया गया। टियर-2 आनलाइन परीक्षा में 1,83,467 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 36,001 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है।

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 15, 2023 02:41 PM
संबंधित खबरें