SSC CGL 2021 Tier III Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 20 दिसंबर को संयुक्त स्नातक स्तर (टियर- III) परीक्षा CGLE (टियर- III) 2021 का परिणाम घोषित किया। उम्मीदवार स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लिस्ट कर सकते हैं।
SSC ने 15 अक्टूबर को CGLE 2021 टियर II परिणाम की घोषणा की। कुल 504 उम्मीदवारों ने JSO के पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की है और 2570 उम्मीदवारों ने AAO के पद के लिए SSC टियर III परीक्षा पास की है।
सीपीटी (CPT) की आवश्यकता वाले पदों के लिए कुल 7197 उम्मीदवारों ने टीयर- III के लिए क्वालीफाई की है। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के लिए पिछली लिस्ट (DEST सहित) में उल्लिखित पदों के अलावा अन्य पदों के लिए 22203 उम्मीदवार टियर-III में योग्य हैं।
SSC CGL 2021 Tier III Imp Notice
SSC CGL Skill Test Date: यहां देखें
टियर-III परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 4 जनवरी से 5 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के संचालन का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर यथासमय उपलब्ध होगा। योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 30 दिसंबर, 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2022 और 13 जनवरी, 2023 के बीच अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड से चेक इन करके अपने स्कोर तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By