NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 300 पदों को भरेगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 19 मई, 2023 से शुरू हुई है और 02 जून, 2023 को समाप्त होगी। एनटीपीसी सहायक प्रबंधक के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयु सीमा, वेतन आदि की डिटेल्स इस आलेख में चेक कर सकते हैं।
भर्ती डिटेल्स
- इलेक्ट्रिकल के लिए कुल 120 पद
- मकैनिकल के लिए कुल 120 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स- इस्ट्रूमेंटेशन के लिए 60 पद
जानें योग्यता
पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीटेक किया होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास 7 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक
सैलरी डीटेल्स
अगर आप इस पोस्ट के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको हर महीने E3 ग्रेड के मुताबिक 60 हजार रुपए से लेकर 1,80,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को ₹300/- के गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।