कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से साल 2022 में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में 27 वर्षीय छात्रा मानसी त्रिलोक ने कथित रूप से फर्जी डॉक्यूमेंट जमा किए थे। इस धोखाधड़ी के मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। 2 अप्रैल को कर्मचारी चयन आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
---विज्ञापन---