LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आज 31 जनवरी, 2023 को एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो उम्मीदवार सहायक प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे एलआईसी की आधिकारिक साइट licindia.in के माध्यम से कर सकते हैं।
आपके आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2023 तक है और ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 तक है। जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
जारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कुल 300 सफल उम्मीदवारों की भर्ती होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को AAO-Generalist बनने के लिए 3 चरणों से गुजरना होगा। LIC AAO की चयन प्रक्रिया में पहला पड़ाव प्रीलिमिनरी एग्जाम, उसके बाद मेन एग्जाम और सबसे आखिर में इंटरव्यू का है।
और पढ़िए –IBPS PO interview call letter 2023: पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, यहां Direct Link से डाउनलोड करें
जानें एग्जाम डेट
एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी से 20 फरवरी 2023 के बीच देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में सफलता पाए उम्मीदवारों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। एलआईसी AAO भर्ती की मुख्य परीक्षा 18 मार्च 2023 को होगी। हालांकि यह अस्थायी तारीख है इसमें बदलाव भी हो सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
एलआईसी में निकली संबंधित पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1993 से पहले और 1 जनवरी, 2022 के बाद का नहीं होना चाहिए, सिर्फ एलआईसी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य होंगे।
एप्लिकेशन फीस
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 85 रुपये एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। बाकी वर्गों के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर ट्रांजेक्शन चार्ज और जीएसटी सहित 700 रुपये का जमा करना होगा।
LIC AAO Recruitment 2023 Registration Link
LIC AAO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘careers’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे LIC AAO Recruitment के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें और मांगे गए डिटेल भरें।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By