KVS Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13,000 से अधिक पदों के लिए (kvs vacancy details) आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिसमें TGT, PGT और प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं। पहले केंद्रीय विद्यालय के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 02 जनवरी 2023 कर दी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार “केवीएस के सक्षम प्राधिकारी ने केवीएस में अधिकारी संवर्ग, शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26.12.2022 से 02.01.2023 (00.59 बजे) तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। विज्ञापन संख्या 15 और 16 में उल्लिखित आयु, योग्यता, अनुभव आदि के संबंध में अन्य नियम और शर्तें समान (अर्थात 26.12.2022) रहेंगी।“
KVS Recruitment 2022 Official Notice
केवीएस में विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती निकली है. इसके तहत कुल 13404 पद भरे जाएंगे जिनके लिए आवेदन 05 दिसंबर से हो रहे हैं और 26 दिसंबर को अंतिम तारीख थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।
उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए Detail Notification देख सकते हैं। वे kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं।
यहां रिक्तियों के बारे में अधिक जानकारी दी गई है (KVS Recruitment 2022 Vacancy Details)
- प्राथमिक शिक्षक: 6414
- सहायक आयुक्त: 52
- प्राचार्य: 239
- वाइस प्रिंसिपल: 203
- स्नातकोत्तर शिक्षक: 1409
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक: 3176
- लाइब्रेरियन: 355
- प्राथमिक शिक्षक (संगीत): 303
- वित्त अधिकारी: 6
- सहायक अभियंता (सिविल): 2
- सहायक अनुभाग अधिकारी: 156
- हिंदी अनुवादक: 11
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 322
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक: 702
- आशुलिपिक ग्रेड 2: 54
ऐसे करें अप्लाई (KVS Recruitment 2022 Know How To Apply)
केवीएस में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।
होमपेज पर, रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और फिर आगे एलडीसीई परीक्षा का चयन करें उम्मीदवारों को वैकेंसी का सेलेक्शन करना होगा जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
केवीएस भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
KVS Mock Test link 2022 for CBT exam
केवीएस ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने से पहले आने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। टेस्ट के माध्यम से, भविष्य में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा। मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध है।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ((KVS Recruitment 2022 Notification)
सेलेक्शन प्रोसेस (KVS Recruitment 2022 Selection Process)
ये भी जान लें कि केवीएस के इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है। कुछ ही दिनों में परीक्षा की तारीख जारी होगी और उसके पहले एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख साफ होगी। कैंडिडेट्स से लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in. विजिट करते रहें।