IBPS Clerk Prelims Scorecard 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित की जाने वाली क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Prelims 2022) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इंस्टीट्यूट द्वारा इस परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है।
इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा 3 और 4 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई थी. इस भर्ती अभियान के तहत 6000 से अधिक क्लर्क पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा पास कर ली है, वे अब आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
IBPS Clerk Prelims Scorecard 2022: इस तरह करें डाउनलोड
– सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
– अब परिणाम चेक करने के लिए पंजीकरण / रोल नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
– यहां रिजल्ट देखने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– अंत में आप रिकॉर्ड के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इन बैंकों में होगी भर्तियां
गौरतलब है कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्तियां होंगी।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By